मेरठ: जिले में इन दिनों पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां प्रधानी चुनाव लड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ है. एक पक्ष छत पर चढ़कर पथराव कर रहा है, जबकि दूसरा पक्ष गलियों से पथराव करता नजर आ रहा है. इस पथराव में कई ग्रामीण जख्मी हुए हैं. इतना ही नहीं प्रधानी चुनाव में हार के डर से एक पक्ष ने अपने रिश्तेदार को गोली मारकर घायल भी कर दिया, ताकि दूसरे पक्ष पर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा सके. पथराव का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रधानी चुनाव को लेकर हुई रंजिश
यह मामला मेरठ जिले के थाना किठौर स्थित सारांगपुर इलाके का है, जहां शराफत और जावेद गांव में प्रधान पद की दावेदारी कर रहे हैं. शराफत के साथ पूरा गांव जुड़ा हुआ है. इससे जावेद को हार का डर सताने लगा है. जावेद पक्ष ने शराफत को प्रधानी चुनाव को लेकर न केवल उनके परिवार से रंजिश रखनी शुरू कर दी है, बल्कि उसके खिलाफ षडयंत्र रचना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं उनके साथ लड़ाई-झगड़े भी करने लगे हैं.
मामूली कहासुनी में हुआ पथराव
ग्रामीणों ने बताया कि 24 नवंबर की शाम अलीवारिस पुत्र सररू और जाहिद पक्ष में मारपीट हो गई थी. इसमें किठौर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर 151 की धाराओं में चालान कर दिया. हालांकि दोनों पक्षों की उसी दिन जमानत हो गई. इसके बाद 26 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे अलीवारिस और जाहिद में फिर गाली-गलौच होने लगी. इसकी जानकारी अलीवारिस के परिजनों और ग्रामीणों को लगी तो मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. इस दौरान सराफत पुत्र कलवा अपने घेर में जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि जाहिद पक्ष ने शराफत को देखते ही उसके साथ भी गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो में पथराव शुरू हो गया. जावेद पक्ष के लोगों ने छतों पर चढ़कर पूरे गांव पर पथराव कर दिया. पथराव में दर्जनों ग्रामीण चोटिल हो गए. ग्रामीणों ने पथराव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करते साफ देखे जा रहे हैं.
शराफत को फंसाने के लिए रिश्तेदार के हाथ में मारी गोली
शराफत गांव में ग्राम प्रधान पद का प्रबल उम्मीदवार बताया जा रहा है. उधर जावेद भी प्रधान पद की तैयारी कर रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक, शराफत और जावेद के परिवार में रंजिश इतनी बढ़ गई कि जावेद ने शराफत को प्रधान प्रत्याशी से हटाने की साजिश रच दी. जावेद के बेटे ने अपने फूफा जाहिद के हाथ में तमंचे से गोली मार दी. इतना ही नहीं शराफत पर गोली मारने का आरोप लगाकर थाना किठौर में तहरीर दे दी. हालांकि घटना को दर्जनों ग्रामीणों ने देखा है, जो इस बात की गवाही भी दे रहे हैं.
शराफत के पिता ने बताया कि पथराव के दौरान दोनों तरफ से हमला किया गया. हमारे पक्ष की तरफ से दो लोग घायल हुए हैं, लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष की तहरीर पर बिना जांच किए ही 307 जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अजय साहनी, एसएसपी, मेरठ