मेरठ: जिले में गगोल गांव का एक वायरल वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि काले साये की वजह से बुजुर्ग की जान चली गई. वीडियो में एक बुजुर्ग के आसपास एक काला साया घूमता हुआ दिखाई देता है और जैसे ही बुजुर्ग इस काले साये को देखता है, उसे दिल का दौरा पड़ता है और कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो जाती है.
वायरल वीडियो पर अफवाह
यह मामला रविवार दिनांक 19 जनवरी का है. जिस बुजुर्ग की मौत हुई, उनका नाम इरशाद है. जुरानपुर फाटक के पास इरशाद का गैराज है. वह दुकान पर जा ही रहे थे कि अचानक वहीं एक परछाई दिखाई दी, जिसे देखकर इरशाद घबरा गए. घूमते हुए इरशाद अचानक जमीन पर गिर गए, जिसके बाद दिल का दौरा पड़ने से इरशाद की मौत हो गई. इरशाद के परिजन इस बात को लेकर काफी परेशान हैं और दहशत में हैं. इरशाद की मौत के बाद से अफवाहों का बाजार गर्म है.
इसे भी पढ़ें - भारत में बना दुनिया का पहला कुकिंग रोबोट, देखें वीडियो
जब गुरुवार को गैराज के मालिक ने अपने सीसीटीवी को चेक किया तो यह वीडियो सामने आया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नोट:- ईटीवी भारत इस तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.