मथुरा: कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी अभिनेत्री नुपुर अलंकार (Actress Nupur Alankar) इन दिनों मुथरा के गोवर्धन में नजर आ रही है. जी हां फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर वह गोवर्धन में साध्वी वेश धारण कर सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों से भिक्षा मांग कर अपना गुजारा कर रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री नूपुर अलंकार ने अचानक एक्टिंग छोड़कर आध्यात्म की राह चुन ली है. नुपूर ने अपने गुरु शंभू शरण झा (Guru Shambhu Sharan Jha) के मार्गदर्शन में पूरी तरह से संन्यासी जीवन को अपना लिया है. कहा जाता है कि वह हिंदी मनोरंजन जगत से उनका मोह पूरी तरह टूट चुका है. हाल में ही उनके परिवार में घटी कुछ घटनाओं ने उनका पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ ईश्वर की तरफ कर दिया है.
बता दें कि अभिनेत्री नूपुर अलंकार अब तक कई फेमस सीरियल्स में नजर आ चुकी है, जिसमें शक्तिमान, घर की लक्ष्मी बेटियां, दिया और बाती हम, जैसे कई धारावाहिकों के अलावा राजाजी, सावरिया, सोनाली केबल शामिल हैं.