ETV Bharat / state

यूपी का मोस्टवांटेड अपराधी बदन सिंह बद्दो सोशल मीडिया पर सक्रिय, पुलिस कर रही तलाश - बदन सिंह बद्दो सोशल मीडिया पर सक्रिय

मेरठ का मोस्टवांटेड अपराधी बदन सिंह बद्दो सोशल मीडिया पर सक्रिय है. लेकिन, पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है. यह काफी समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इसने पुलिस के सर्विलांस को ठेंगा दिखा दिया है.

मोस्टवांटेड अपराधी बदन सिंह बद्दो
मोस्टवांटेड अपराधी बदन सिंह बद्दो
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:07 AM IST

मेरठ: यूपी के ढाई लाख रुपये के इनामी मोस्टवांटेड अपराधी बदन सिंह बद्दो को मेरठ पुलिस लंबे समय से तलाश रही है. यह मेरठ का माफिया काफी समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. लेकिन, कहीं न कहीं पुलिस के सर्विलांस को यह अपराधी ठेंगा दिखा रहा है. अब फिर एक बार पुलिस को इस अपराधी ने सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर चुनौती दी है. इंस्ट्राग्राम पर यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद ब्रजलाल को लेकर माफिया बदन सिंह बद्दो ने काफी कुछ लिखा है. जिस बदन सिंह बद्दो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है, वह पुलिस के लिए करीब पौने 4 साल से चुनौती बना हुआ है.

बता दें कि 28 मार्च 2019 को मेरठ में एक चुनावी सभा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे और उस समय मेरठ का यह माफिया गाजियाबाद में पेशी पर लाया गया था. उसके बाद बदन सिंह बद्दो पुलिस हिरासत में मेरठ पहुंचा था. फिर एक होटल में रुक गया था. तब उसे लाने ले जाने में लगे पुलिस वाले उसके झांसे में आ गए थे. उसने उन्हें बेहतरीन पार्टी दी और खुद चकमा देकर फरार हो गया था. वह दिन और आज का दिन बदन सिंह बद्दो के गिरेबां तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. हालांकि, जब तब यह माफिया पुलिस को सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता से अपने होने का अहसास कराता रहता है.

इन दिनों पूर्व डीजीपी ब्रजलाल की पुस्तक पुलिस की बारात काफी चर्चा में है, इसी किताब को लेकर इस बार बदन सिंह बद्दो भी अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. बदन सिंह बद्दो ने इसी किताब के कुछ पन्नों को एडिट करके सोशल मीडिया पर बीते दिनों शेयर किया है. मेरठ से फरार कुख्यात बदन सिंह बद्दो के बारे में पुलिस का सर्विलांस सिस्टम बौना साबित हो रहा है. इस अपराधी तक पुलिस चाहकर भी नहीं पहुंच पा रही है. क्योंकि, माना जाता रहा है कि यह कुख्यात बदमाश देश में नहीं है, बल्कि देश के बाहर ही कहीं है.

बद्दो के लोकेशन बदलने की सूचनाओं के लगते रहते हैं अनुमान

मार्च 2019 से लेकर आज तक बदन सिंह बद्दो लगातार फरार ही है. पुलिस अफसरों के मुताबिक, उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. हालांकि बीच-बीच में ऐसी सूचनाएं जरूर देखने सुनने को मिलती रही हैं कि मोस्ट वांटेड बद्दो नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और इंग्लैंड में हो सकता है.

अक्सर अपने होने का अहसास करा देता है बद्दो

हैरानी की बात यह है कि अपने होने का अहसास इतनी सर्दी में कराकर और पूर्व डीजीपी की किताब पर प्रतिक्रिया देकर उसने फिर एक बार गर्मी पैदा कर दी है. बता दें कि बद्दो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट डालता ही रहता है. अब से करीब 8 महीने पहले भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थीं.

एक्स डीजीपी ब्रजलाल की किताब को एडिट करके किया है शेयर

इस बार पूर्व आईपीएस अधिकारी और बीजेपी नेता बृजलाल के खिलाफ मोस्टवांटेड बदन सिंह बद्दो ने इंस्टाग्राम पर 10 तस्वीरें पोस्ट की हैं. उसने पूर्व आईपीएस बृजलाल की किताब 'पुलिस की बारात' के पन्नों को एडिट करके शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर बदन सिंह बद्दो की प्रतिक्रिया है कि इस किताब में बृजलाल ने अपने बारे में काफी कसीदे लिखे हैं. लेकिन, सच्चाई यह है जो वह पोस्ट कर रहा है. इस किताब को इस तरीके से लिखा जाना चाहिए था.

पुलिस के अलावा एसटीएफ को भी लगाया गया बद्दो की गिरफ्तारी के लिए

यूपी के डीजीपी की तरफ से एसटीएफ को भी बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. लेकिन, उस सबके बावजूद यूपी एसटीएफ के हाथ खाली ही हैं. गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों पहले भी बदन सिंह बद्दो इंस्टाग्राम पर एक्टिव होकर पुलिस को चुनौती दे चुका था.

मामूली ट्रक ड्राइवर से मोस्टवांटेड बद्दो की कहानी है दिलचस्प

ड्राइवर से माफिया बने सूबे के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो की हिस्ट्र्रीशीट दशकों पुरानी है. 26 वर्ष पहले मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के पंजाबीपुरा में रहकर बदन सिंह बद्दो ट्रक ड्राइवरी करता था. इसके बाद मारपीट और हमले में उसका नाम आने लगा. फिर वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुशील मूंछ के संपर्क में आया और देखते ही देखते अपराध की दुनिया में उसने बड़ा नाम बना लिया. एक बिजनेसमैन की हत्या का वह मुख्य आरोपी है. साल 2011 में सदर थाना क्षेत्र में हुई बसपा जिला पंचायत सदस्य की हत्या में वह वांछित है. एक अधिवक्ता की हत्या में उसे आजीवन कारावास हो चुका है.

शौकीन मिजाज है बदन सिंह बद्दो

महल जैसा आलीशान घर, महंगी बुलेटप्रूफ गाड़ियां, विदेशी नस्ल के कुत्ते, हथियार, ब्रांडेड कपड़े और जूते के शौकीन बद्दो का अंदाज एकदम अलग था. 28 मार्च 2019 को फतेहगढ़ जेल में बंद बद्दो को एक पुराने मामले में पेशी के लिए पुलिस गाजियाबाद कोर्ट ले गई थी. इसी बीच पेशी हुई और फिर से जेल वापस आने लगा. शातिर बद्दो ने पुलिस वालों को मेरठ से चलने के लिए राजी कर लिया. एक होटल में पहुंचने के बाद पुलिसवालों को जमकर शराब पिलाई गई. इसी बीच मौका पाकर बदन सिंह बद्दो फरार हो गया था. रिटायर्ड आईएएस प्रभात कुमार कहते हैं कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता है तो वो फलते-फूलते ही हैं.

दो साल पहले उसके आलीशान बंगले को किया जा चुका है ध्वस्त

21 जनवरी 2021 यानी करीब दो साल पहले पुलिस ने कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो के अवैध आलीशान बंगले को ध्वस्त कर दिया था. तब सबसे पहले उसकी संपत्ति को चिह्नित किया गया. इसके बाद पुलिस ने उसके अवैध आलीशान बंगले की कुर्की की थी. फिर उसे जमींदोज कर दिया गया था.

बद्दो के करीबियों पर भी पुलिस ने की है कार्रवाई

पुलिस ने इस दौरान बदन सिंह बद्दो के कई साथियों को जेल भी भेजा है. करोड़ों रुपये की संपत्ति की भी जब्तीकरण कार्रवाई की गई है. उसके बावजूद भी बद्दो तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है.

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार

मेरठ: यूपी के ढाई लाख रुपये के इनामी मोस्टवांटेड अपराधी बदन सिंह बद्दो को मेरठ पुलिस लंबे समय से तलाश रही है. यह मेरठ का माफिया काफी समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. लेकिन, कहीं न कहीं पुलिस के सर्विलांस को यह अपराधी ठेंगा दिखा रहा है. अब फिर एक बार पुलिस को इस अपराधी ने सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर चुनौती दी है. इंस्ट्राग्राम पर यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद ब्रजलाल को लेकर माफिया बदन सिंह बद्दो ने काफी कुछ लिखा है. जिस बदन सिंह बद्दो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है, वह पुलिस के लिए करीब पौने 4 साल से चुनौती बना हुआ है.

बता दें कि 28 मार्च 2019 को मेरठ में एक चुनावी सभा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे और उस समय मेरठ का यह माफिया गाजियाबाद में पेशी पर लाया गया था. उसके बाद बदन सिंह बद्दो पुलिस हिरासत में मेरठ पहुंचा था. फिर एक होटल में रुक गया था. तब उसे लाने ले जाने में लगे पुलिस वाले उसके झांसे में आ गए थे. उसने उन्हें बेहतरीन पार्टी दी और खुद चकमा देकर फरार हो गया था. वह दिन और आज का दिन बदन सिंह बद्दो के गिरेबां तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. हालांकि, जब तब यह माफिया पुलिस को सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता से अपने होने का अहसास कराता रहता है.

इन दिनों पूर्व डीजीपी ब्रजलाल की पुस्तक पुलिस की बारात काफी चर्चा में है, इसी किताब को लेकर इस बार बदन सिंह बद्दो भी अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. बदन सिंह बद्दो ने इसी किताब के कुछ पन्नों को एडिट करके सोशल मीडिया पर बीते दिनों शेयर किया है. मेरठ से फरार कुख्यात बदन सिंह बद्दो के बारे में पुलिस का सर्विलांस सिस्टम बौना साबित हो रहा है. इस अपराधी तक पुलिस चाहकर भी नहीं पहुंच पा रही है. क्योंकि, माना जाता रहा है कि यह कुख्यात बदमाश देश में नहीं है, बल्कि देश के बाहर ही कहीं है.

बद्दो के लोकेशन बदलने की सूचनाओं के लगते रहते हैं अनुमान

मार्च 2019 से लेकर आज तक बदन सिंह बद्दो लगातार फरार ही है. पुलिस अफसरों के मुताबिक, उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. हालांकि बीच-बीच में ऐसी सूचनाएं जरूर देखने सुनने को मिलती रही हैं कि मोस्ट वांटेड बद्दो नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और इंग्लैंड में हो सकता है.

अक्सर अपने होने का अहसास करा देता है बद्दो

हैरानी की बात यह है कि अपने होने का अहसास इतनी सर्दी में कराकर और पूर्व डीजीपी की किताब पर प्रतिक्रिया देकर उसने फिर एक बार गर्मी पैदा कर दी है. बता दें कि बद्दो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट डालता ही रहता है. अब से करीब 8 महीने पहले भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थीं.

एक्स डीजीपी ब्रजलाल की किताब को एडिट करके किया है शेयर

इस बार पूर्व आईपीएस अधिकारी और बीजेपी नेता बृजलाल के खिलाफ मोस्टवांटेड बदन सिंह बद्दो ने इंस्टाग्राम पर 10 तस्वीरें पोस्ट की हैं. उसने पूर्व आईपीएस बृजलाल की किताब 'पुलिस की बारात' के पन्नों को एडिट करके शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर बदन सिंह बद्दो की प्रतिक्रिया है कि इस किताब में बृजलाल ने अपने बारे में काफी कसीदे लिखे हैं. लेकिन, सच्चाई यह है जो वह पोस्ट कर रहा है. इस किताब को इस तरीके से लिखा जाना चाहिए था.

पुलिस के अलावा एसटीएफ को भी लगाया गया बद्दो की गिरफ्तारी के लिए

यूपी के डीजीपी की तरफ से एसटीएफ को भी बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. लेकिन, उस सबके बावजूद यूपी एसटीएफ के हाथ खाली ही हैं. गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों पहले भी बदन सिंह बद्दो इंस्टाग्राम पर एक्टिव होकर पुलिस को चुनौती दे चुका था.

मामूली ट्रक ड्राइवर से मोस्टवांटेड बद्दो की कहानी है दिलचस्प

ड्राइवर से माफिया बने सूबे के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो की हिस्ट्र्रीशीट दशकों पुरानी है. 26 वर्ष पहले मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के पंजाबीपुरा में रहकर बदन सिंह बद्दो ट्रक ड्राइवरी करता था. इसके बाद मारपीट और हमले में उसका नाम आने लगा. फिर वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुशील मूंछ के संपर्क में आया और देखते ही देखते अपराध की दुनिया में उसने बड़ा नाम बना लिया. एक बिजनेसमैन की हत्या का वह मुख्य आरोपी है. साल 2011 में सदर थाना क्षेत्र में हुई बसपा जिला पंचायत सदस्य की हत्या में वह वांछित है. एक अधिवक्ता की हत्या में उसे आजीवन कारावास हो चुका है.

शौकीन मिजाज है बदन सिंह बद्दो

महल जैसा आलीशान घर, महंगी बुलेटप्रूफ गाड़ियां, विदेशी नस्ल के कुत्ते, हथियार, ब्रांडेड कपड़े और जूते के शौकीन बद्दो का अंदाज एकदम अलग था. 28 मार्च 2019 को फतेहगढ़ जेल में बंद बद्दो को एक पुराने मामले में पेशी के लिए पुलिस गाजियाबाद कोर्ट ले गई थी. इसी बीच पेशी हुई और फिर से जेल वापस आने लगा. शातिर बद्दो ने पुलिस वालों को मेरठ से चलने के लिए राजी कर लिया. एक होटल में पहुंचने के बाद पुलिसवालों को जमकर शराब पिलाई गई. इसी बीच मौका पाकर बदन सिंह बद्दो फरार हो गया था. रिटायर्ड आईएएस प्रभात कुमार कहते हैं कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता है तो वो फलते-फूलते ही हैं.

दो साल पहले उसके आलीशान बंगले को किया जा चुका है ध्वस्त

21 जनवरी 2021 यानी करीब दो साल पहले पुलिस ने कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो के अवैध आलीशान बंगले को ध्वस्त कर दिया था. तब सबसे पहले उसकी संपत्ति को चिह्नित किया गया. इसके बाद पुलिस ने उसके अवैध आलीशान बंगले की कुर्की की थी. फिर उसे जमींदोज कर दिया गया था.

बद्दो के करीबियों पर भी पुलिस ने की है कार्रवाई

पुलिस ने इस दौरान बदन सिंह बद्दो के कई साथियों को जेल भी भेजा है. करोड़ों रुपये की संपत्ति की भी जब्तीकरण कार्रवाई की गई है. उसके बावजूद भी बद्दो तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है.

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.