मेरठ: टोक्यो पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों को 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे. प्रदेशभर के चुनिंदा खिलाड़ियों समेत प्रदेश के सभी जिलों से दिव्यांग खिलाड़ियों को मेरठ में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. अफसरों का दावा है कि सीएम का यह कार्यक्रम बेहद ही भव्य होने जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं. सीएम योगी 11 नवम्बर को मुख्यमंत्री मेरठ आएंगे औैर टोक्यो पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है.
पैरालंपियन विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी बता दें, टोक्यो पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुल 8 राज्यों के 17 खिलाड़ियों को सीएम योगी पुरस्कृत करेंगे. जानकारी के मुताबिक कुल 32.50 करोड़ रुपये की राशि का इनाम इन खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा. माना जा रहा है कि ये राशि अलग-अलग खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के मुताबिक भेंट की जाएगी. यूपी के अलावा राजस्थान, हरियाणा, बिहार, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व गुजरात के टोक्यो में पदक विजेता रहे खिलाड़ियों को सीएम पुरस्कार स्वरूप धनराशि देकर खिलाड़ियों को सम्मानित व उत्साहवर्धन करेंगे.सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. विश्वविद्यालय में भव्य पंडाल लगाया जा रहा है. साफ-सफाई से लेकर टूटी सड़कों को सुधारा जा रहा है. कार्यक्रम स्थल तक सभी खिलाड़ियों को लाने पहुंचाने के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रम में आने वाले अथिति खिलाड़ियों के ठहरने का भी इंतजाम प्रशासन करने में जुटा हुआ है. मेरठ जिलाधिकारी के बालाजी का कहना है कि पैरालंपिक खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. आवश्यक दिशानिर्देश सम्बन्धित अफसरों को दिए जा चुके हैं. सभी अथिति खिलाड़ियों के एक दिन पहले यानी कल बुधवार शाम तक मेरठ पहुंचने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष राजकीय विमान से कृषि विश्वविद्यालय के हैलीपैड पर उतरेंगे और कार्यक्रम में पहुंचेंगे, सीएम के साथ खेल मंत्री के भी मेरठ आने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-माफिया अतीक अहमद की संपत्तियां होंगी जब्त, ईडी ने इकट्ठा की जानकारी