ETV Bharat / state

मेरठ : ऑक्सीजन बचाने के लिए CMO ने की अनोखी अपील - urges normal patients to stop surgery

मेरठ मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी झेल रहे मरीजों का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने नर्सिंग होम एसोसिएशन को सामान्य मरीजों के ऑपरेशन या सर्जरी को टालने के लिए कहा है, जिससे कोरोना के गंभीर मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके.

मेरठ मेडिकल कॉलेज
मेरठ मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:49 PM IST

मेरठ : मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी झेल रहे मरीजों का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. मेरठ के सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए एक तरीका निकाला है. सीएमओ ने कहा कि सामान्य मरीजों से पहले कोविड मरीजों को ऑक्सीजन दी जाएगी. सीएमओ ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नर्सिंग होम एसोसिएशन से सामान्य ऑपरेशन टालने के लिए कहा है.

ऑक्सीजन वेस्टेज को बचाने की मुहिम

सीएमओ का कहना है कि ऑक्सीजन का ऑप्टीमम यूटिइलाइजेशन होना है, जिससे ऑक्सीजन वेस्टेज बचेगी. जिन मरीजों को बहुत ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत है, केवल उन्हीं मरीजों को ऑक्सीजन मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में भर्ती सामान्य मरीजों को जिन्हें ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता नहीं है और वो ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे हैं, इस पर अंकुश लगाया जाएगा.

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने दी ये जानकारी-

इसे भी पढ़ें- बहराइच में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में आए 265 नए केस

गैर जरूरी सर्जरी टालने का किया आग्रह

सीएमओ ने बताया कि उन्होंने कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए निजी अस्पतालों से गैर जरूरी सर्जरी टालने का आग्रह किया है. ऐसे मरीज जिनकी सर्जरी कुछ दिन बाद भी की जा सकती है, उनकी सर्जरी पोस्टपोन कर दें. ताकि ऐसे मरीजों को ऑपरेशन के वक्त दी जाने वाली ऑक्सीजन कोविड के गंभीर मरीजों पर इस्तेमाल की जा सके. इसके लिए निजी नर्सिंग के डॉक्टर भी तैयार हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- चार दिन पहले गुजर चुके थे पिता, अस्पताल में जूस और खाना भिजवाता रहा बेटा

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि प्रभारी मंत्री के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई है. उन्होंने न सिर्फ ऑक्सीजन आपूर्ति सुचारु रखने का भरोसा दिया है, बल्कि आपसी सामंजस्य को अच्छा करने के निर्देश भी दिए हैं.

मेरठ : मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी झेल रहे मरीजों का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. मेरठ के सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए एक तरीका निकाला है. सीएमओ ने कहा कि सामान्य मरीजों से पहले कोविड मरीजों को ऑक्सीजन दी जाएगी. सीएमओ ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नर्सिंग होम एसोसिएशन से सामान्य ऑपरेशन टालने के लिए कहा है.

ऑक्सीजन वेस्टेज को बचाने की मुहिम

सीएमओ का कहना है कि ऑक्सीजन का ऑप्टीमम यूटिइलाइजेशन होना है, जिससे ऑक्सीजन वेस्टेज बचेगी. जिन मरीजों को बहुत ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत है, केवल उन्हीं मरीजों को ऑक्सीजन मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में भर्ती सामान्य मरीजों को जिन्हें ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता नहीं है और वो ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे हैं, इस पर अंकुश लगाया जाएगा.

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने दी ये जानकारी-

इसे भी पढ़ें- बहराइच में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में आए 265 नए केस

गैर जरूरी सर्जरी टालने का किया आग्रह

सीएमओ ने बताया कि उन्होंने कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए निजी अस्पतालों से गैर जरूरी सर्जरी टालने का आग्रह किया है. ऐसे मरीज जिनकी सर्जरी कुछ दिन बाद भी की जा सकती है, उनकी सर्जरी पोस्टपोन कर दें. ताकि ऐसे मरीजों को ऑपरेशन के वक्त दी जाने वाली ऑक्सीजन कोविड के गंभीर मरीजों पर इस्तेमाल की जा सके. इसके लिए निजी नर्सिंग के डॉक्टर भी तैयार हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- चार दिन पहले गुजर चुके थे पिता, अस्पताल में जूस और खाना भिजवाता रहा बेटा

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि प्रभारी मंत्री के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई है. उन्होंने न सिर्फ ऑक्सीजन आपूर्ति सुचारु रखने का भरोसा दिया है, बल्कि आपसी सामंजस्य को अच्छा करने के निर्देश भी दिए हैं.

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.