ETV Bharat / state

देश में 'AAP' की सरकार होती तो श्रीलंका से भी बुरा हाल होताः जनरल वीके सिंह - Indian labor union

मेरठ में आयोजित भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के अधिवेशन में केंद्रीय परिवहन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
author img

By

Published : May 7, 2022, 8:30 PM IST

मेरठः जिले के शताब्दीनगर स्थित माधव कुंज में आयोजित भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के अधिवेशन में केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर ने शिरकत की. अधिवेशन में उत्तर प्रदेश सहित 16 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया. अतिथियों को संबोधित करते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि मजदूर महासंघ देश के विकास के लिए काफी कुछ कर रहा है. केंद्र व राज्य सरकार भी महासंघ के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने मजदूरों के लिए चलाई जा रही की योजनाओं का भी जिक्र किया. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा अगर देश में आम आदमी पार्टी की सरकार होती तो श्रीलंका से भी खराब हालत हमारे देश की होती. सफलता पाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ साथ एकजुटता भी नितांत आवश्यक है.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि परिवहन से जुड़े कर्मचारियों के हित के लिए कई तरह के नियमों में बदलाव कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. चालक व परिचालकों को वर्दी के साथ जूते भी प्रदान किए गए हैं. सुधार के लिए सुझाव समय-समय पर उपलब्ध कराते रहें, ताकि हित के लिए सुझाव पर अमल किया जा सके. अधिवेशन में महासंघ के पदाधिकारियों ने अपनी तमाम समस्याओं को भी मंत्रियों के समक्ष रख कर निदान कराने की मांग की. संघ की ओर से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हियशरण्मय पांडेय द्वारा किया गया.

पढ़ेंः राज ठाकरे को जेडीयू की चेतावनी, यूपी आए तो दिखाएंगे काले झंडे

गौरतलब है कि भारतीय परिवहन मजदूर संघ की स्थापना 1973 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुई थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर का मानना था कि राजनैतिक पार्टी के नेता अपने फायदे के लिये कामगर वर्ग का शोषण कर रहे हैं. ऐसे में गुरूजी द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी को निर्देशित किया गया कि राजनीतिक पार्टी से दूर और राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने वाले संगठन का निर्माण किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः जिले के शताब्दीनगर स्थित माधव कुंज में आयोजित भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के अधिवेशन में केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर ने शिरकत की. अधिवेशन में उत्तर प्रदेश सहित 16 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया. अतिथियों को संबोधित करते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि मजदूर महासंघ देश के विकास के लिए काफी कुछ कर रहा है. केंद्र व राज्य सरकार भी महासंघ के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने मजदूरों के लिए चलाई जा रही की योजनाओं का भी जिक्र किया. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा अगर देश में आम आदमी पार्टी की सरकार होती तो श्रीलंका से भी खराब हालत हमारे देश की होती. सफलता पाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ साथ एकजुटता भी नितांत आवश्यक है.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि परिवहन से जुड़े कर्मचारियों के हित के लिए कई तरह के नियमों में बदलाव कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. चालक व परिचालकों को वर्दी के साथ जूते भी प्रदान किए गए हैं. सुधार के लिए सुझाव समय-समय पर उपलब्ध कराते रहें, ताकि हित के लिए सुझाव पर अमल किया जा सके. अधिवेशन में महासंघ के पदाधिकारियों ने अपनी तमाम समस्याओं को भी मंत्रियों के समक्ष रख कर निदान कराने की मांग की. संघ की ओर से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हियशरण्मय पांडेय द्वारा किया गया.

पढ़ेंः राज ठाकरे को जेडीयू की चेतावनी, यूपी आए तो दिखाएंगे काले झंडे

गौरतलब है कि भारतीय परिवहन मजदूर संघ की स्थापना 1973 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुई थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर का मानना था कि राजनैतिक पार्टी के नेता अपने फायदे के लिये कामगर वर्ग का शोषण कर रहे हैं. ऐसे में गुरूजी द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी को निर्देशित किया गया कि राजनीतिक पार्टी से दूर और राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने वाले संगठन का निर्माण किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.