ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले- गुजरात में एकतरफा बनेगी बीजेपी की सरकार - Union Minister Sanjeev Balyan meerut visit

बुधवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मेरठ स्थित सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने आगामी समय में गुजरात में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा ठोका.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 9:49 PM IST

मेरठ: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बुधवार को मेरठ स्थित सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि मेले का शुभारंभ करने पहुंचे. इस मेले में 6 राज्यों के कृषि वैज्ञानिक समेत 150 कंपनियों ने हिस्सा लिया. कृषि मेला के शुभारंभ के बाद उन्होंने वहां मौजूद किसानों को संबोधित किया. संबोधन के समय केंद्रीय मंत्री ने कृषि से जुड़ी सरकार कि विभिन्न योजनाओं को बताया. इस मौके पर पूर्व मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुनील भराला भी मौजूद रहे. कृषि को संबोधित करने के बाद उन्होंने मडिया से बातचीत थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हाल ही में गुजरात में घूमकर आए हैं. गुजरात में कोई दिक्कत नहीं है, वहां बीजेपी की एकतरफा सरकार बनेगी.

कृषि मेले में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

किसानों की आय बढ़ाने के लिए किया गया जागरुक
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति केके सिंह ने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कृषि मेले में किसानों को उन्नत तकनीकि व आय बढ़ाने के विषय में जागरुक किया गया. मेले में कई प्रकार की मशीनों को भी प्रदर्शित किया गया था. खेती की बढ़ती लागत और इसके हिसाब से फसलों का लाभकारी मूल्य न मिल पाना किसानों की प्रमुख समस्या है. खेती और पशुपालन को कैसे लाभकारी बनाया जाए, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और इनका जरूरत के मुताबिक इनका बेहतर उपयोग कैसे किया जाए. इन सब विषयो पर संवाद करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों व कृषि एक्सपर्टस को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था.

इसे पढ़ें- NIA की वाराणसी और दिल्ली में छापेमारी, ISIS मॉड्यूल का एक संदिग्ध गिरफ्तार

मेरठ: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बुधवार को मेरठ स्थित सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि मेले का शुभारंभ करने पहुंचे. इस मेले में 6 राज्यों के कृषि वैज्ञानिक समेत 150 कंपनियों ने हिस्सा लिया. कृषि मेला के शुभारंभ के बाद उन्होंने वहां मौजूद किसानों को संबोधित किया. संबोधन के समय केंद्रीय मंत्री ने कृषि से जुड़ी सरकार कि विभिन्न योजनाओं को बताया. इस मौके पर पूर्व मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुनील भराला भी मौजूद रहे. कृषि को संबोधित करने के बाद उन्होंने मडिया से बातचीत थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हाल ही में गुजरात में घूमकर आए हैं. गुजरात में कोई दिक्कत नहीं है, वहां बीजेपी की एकतरफा सरकार बनेगी.

कृषि मेले में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

किसानों की आय बढ़ाने के लिए किया गया जागरुक
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति केके सिंह ने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कृषि मेले में किसानों को उन्नत तकनीकि व आय बढ़ाने के विषय में जागरुक किया गया. मेले में कई प्रकार की मशीनों को भी प्रदर्शित किया गया था. खेती की बढ़ती लागत और इसके हिसाब से फसलों का लाभकारी मूल्य न मिल पाना किसानों की प्रमुख समस्या है. खेती और पशुपालन को कैसे लाभकारी बनाया जाए, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और इनका जरूरत के मुताबिक इनका बेहतर उपयोग कैसे किया जाए. इन सब विषयो पर संवाद करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों व कृषि एक्सपर्टस को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था.

इसे पढ़ें- NIA की वाराणसी और दिल्ली में छापेमारी, ISIS मॉड्यूल का एक संदिग्ध गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.