ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान- 'चुनाव आते ही कुछ लोग जपने लगते हैं जिन्ना का नाम'

आज सीएम योगी ओलंपिक खिलाड़ियों का मेरठ में सम्मान करेंगे. इसी के चलते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मेरठ पहुंचें है. वहीं इस दौरान उन्होंने जिन्ना के मुद्दे पर कहा है कि चुनाव आते ही कुछ लोग जिन्ना का नाम जपने लगते हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 11:32 AM IST

मेरठ: आज मुख्यमंत्री योगी ओलंपिक खिलाड़ियों का मेरठ में सम्मान करेंगे. केंद्र के कई मंत्री भी इसी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचें है. वहीं इस दौरान अनुराग ठाकुर ने जिन्ना के मुद्दे पर सपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही 4 साल घरों में छुपे रहने वाले राजनीतिक दलों को अचानक जिन्ना याद आ गए.

चुनाव आते ही तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए कुछ लोग इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कुछ लोग जिन्ना का नाम जपने लगते हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश खिलाड़ियों को तराशने वाला सबसे बड़ा प्रदेश बनेगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशभर के ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मान करने और उन्हें दिशा देने का काम किया है.

इसके अलावा महंगाई पर खेल मंत्री ने ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटाया है, जिसके चलते आम जनता को महंगाई से राहत मिली है. अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर भी वैश्विक एजेंसियां भारत की तारीफ कर रही हैं. 9.5 फ़ीसदी से भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है.

आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओलंपिक खिलाड़ियों का मेरठ में सम्मान करेंगे. केंद्र के कई मंत्री भी इसी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह समेत कई जाने-माने चेहरे खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें-समाजवादी नहीं जिन्नावादी सोच लेकर आगे बढ़ रही है सपा: मोहसिन रजा

बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'जिन्ना को प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता. लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी भी जिन्ना की तारीफ करते थे.

वहीं हाल ही में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी से की थी. हालांकि इसके बाद सपा प्रमुख को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. 31 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'लौह पुरुष सरदार पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान में पढ़ाई की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: आज मुख्यमंत्री योगी ओलंपिक खिलाड़ियों का मेरठ में सम्मान करेंगे. केंद्र के कई मंत्री भी इसी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचें है. वहीं इस दौरान अनुराग ठाकुर ने जिन्ना के मुद्दे पर सपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही 4 साल घरों में छुपे रहने वाले राजनीतिक दलों को अचानक जिन्ना याद आ गए.

चुनाव आते ही तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए कुछ लोग इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कुछ लोग जिन्ना का नाम जपने लगते हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश खिलाड़ियों को तराशने वाला सबसे बड़ा प्रदेश बनेगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशभर के ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मान करने और उन्हें दिशा देने का काम किया है.

इसके अलावा महंगाई पर खेल मंत्री ने ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटाया है, जिसके चलते आम जनता को महंगाई से राहत मिली है. अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर भी वैश्विक एजेंसियां भारत की तारीफ कर रही हैं. 9.5 फ़ीसदी से भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है.

आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओलंपिक खिलाड़ियों का मेरठ में सम्मान करेंगे. केंद्र के कई मंत्री भी इसी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह समेत कई जाने-माने चेहरे खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें-समाजवादी नहीं जिन्नावादी सोच लेकर आगे बढ़ रही है सपा: मोहसिन रजा

बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'जिन्ना को प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता. लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी भी जिन्ना की तारीफ करते थे.

वहीं हाल ही में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी से की थी. हालांकि इसके बाद सपा प्रमुख को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. 31 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'लौह पुरुष सरदार पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान में पढ़ाई की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.