ETV Bharat / state

उमेश पाल हत्याकांड में मददगार अतीक की बहन के घर नोटिस चस्पा, हो सकती है कुर्की

उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की आर्थिक मदद और भागने में मदद करने के मामले में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है.

Etv Bharat
आयशा नूरी के घर नोटिस चस्पा
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 8:11 PM IST

मेरठ: उमेशपाल हत्याकांड के आरोप में सलाखों के पीछे बंद माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और जीजा डॉक्टर अखलाक के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. यदि जल्द अतीक की बहन आयशा नूरी ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब अतीक अहमद का बेटा असद और पत्नी शाइस्ता फरार हो गए थे. इसी दौरान नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर इलाके में रहने वाले माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी भी सुर्खियों में आ गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हत्यारों को आयशा नूरी और उसके पति डॉक्टर अखलाक ने आर्थिक मदद दी थी. इतना ही नहीं हत्याकांड में शामिल रहे गुड्डू मुस्लिम को पनाह भी अपने घर में दी थी. इस वारदात के कुछ दिन बाद अतीक की बहन आयशा नूरी फरार है. इसलिए पुलिस ने आयशा पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की आर्थिक मदद और भागने में मदद करने के मामले में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर पर नोटिस चस्पा किया गया है. प्रयागराज पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई के लिए नोटिस चस्पा किया गया है.

इसे भी पढ़े-बस की टक्कर से 2 सवारियों की मौत और 5 घायल, भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया

बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद आयशा ने प्रेस कान्फ्रेंस करके परिवार की कमान अपने हाथ में ले ली थी. आयशा ने अतीक के दोनों नाबालिग बेटों की कस्टडी की भी मांग की थी. तब एसटीएफ ने आयशा के मेरठ स्थित घर पर छापा मारा था. आयशा के पति डॉ. अखलाक को तब गिरफ्तार किया गया था. आयशा नूरी और अखलाक ने गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी. इसकी पुष्टि उसके घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. सीसीटी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम को घर में घुसते देखा गया था. पुलिस और खुफिया तंत्र से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अखलाक को गिरफ्तार किया था. फुटेज में घर के अन्य लोग भी गुड्डू का स्वागत करते हुए दिख रहे थे. पुलिस का कहना था कि आयशा और उसके घर वालों ने न सिर्फ शूटरों को अपने घर में पनाह दी थी बल्कि उन्हें आर्थिक मदद भी की थी.

बता दें कि अतीक के बेटे असद से उसकी बहन आयशा नूरी की बेटी की शादी भी तय हो चुकी थी. जिसके बाद दोनों की शादी के कयास लगाए जा रहे थे. फिलहाल, इलाहाबाद कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने के मामले में अतीक के जीजा डॉक्टर अखलाक, बहन आयशा नूरी और परिवार के लोगों पर मुकदमा दर्ज है.


यह भी पढ़े-गोरखपुर विवि को नए कुलपति की तलाश, 67 सालों में किसी को नहीं मिली दोबारा वीसी की कुर्सी, जानिए क्यों?

मेरठ: उमेशपाल हत्याकांड के आरोप में सलाखों के पीछे बंद माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और जीजा डॉक्टर अखलाक के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. यदि जल्द अतीक की बहन आयशा नूरी ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब अतीक अहमद का बेटा असद और पत्नी शाइस्ता फरार हो गए थे. इसी दौरान नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर इलाके में रहने वाले माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी भी सुर्खियों में आ गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हत्यारों को आयशा नूरी और उसके पति डॉक्टर अखलाक ने आर्थिक मदद दी थी. इतना ही नहीं हत्याकांड में शामिल रहे गुड्डू मुस्लिम को पनाह भी अपने घर में दी थी. इस वारदात के कुछ दिन बाद अतीक की बहन आयशा नूरी फरार है. इसलिए पुलिस ने आयशा पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की आर्थिक मदद और भागने में मदद करने के मामले में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर पर नोटिस चस्पा किया गया है. प्रयागराज पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई के लिए नोटिस चस्पा किया गया है.

इसे भी पढ़े-बस की टक्कर से 2 सवारियों की मौत और 5 घायल, भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया

बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद आयशा ने प्रेस कान्फ्रेंस करके परिवार की कमान अपने हाथ में ले ली थी. आयशा ने अतीक के दोनों नाबालिग बेटों की कस्टडी की भी मांग की थी. तब एसटीएफ ने आयशा के मेरठ स्थित घर पर छापा मारा था. आयशा के पति डॉ. अखलाक को तब गिरफ्तार किया गया था. आयशा नूरी और अखलाक ने गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी. इसकी पुष्टि उसके घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. सीसीटी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम को घर में घुसते देखा गया था. पुलिस और खुफिया तंत्र से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अखलाक को गिरफ्तार किया था. फुटेज में घर के अन्य लोग भी गुड्डू का स्वागत करते हुए दिख रहे थे. पुलिस का कहना था कि आयशा और उसके घर वालों ने न सिर्फ शूटरों को अपने घर में पनाह दी थी बल्कि उन्हें आर्थिक मदद भी की थी.

बता दें कि अतीक के बेटे असद से उसकी बहन आयशा नूरी की बेटी की शादी भी तय हो चुकी थी. जिसके बाद दोनों की शादी के कयास लगाए जा रहे थे. फिलहाल, इलाहाबाद कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने के मामले में अतीक के जीजा डॉक्टर अखलाक, बहन आयशा नूरी और परिवार के लोगों पर मुकदमा दर्ज है.


यह भी पढ़े-गोरखपुर विवि को नए कुलपति की तलाश, 67 सालों में किसी को नहीं मिली दोबारा वीसी की कुर्सी, जानिए क्यों?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.