ETV Bharat / state

मेरठ: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो आशा कार्यकर्ताओं की मौत, दो गंभीर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बैठक से लौट रही आशा कार्यकर्ताओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर में दो आशाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

etv bharat
कार ने आशा कार्यकर्ताओं को मारी टक्कर
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 8:41 PM IST

मेरठ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बैठक में शामिल होकर वापस लौट रही आशा कार्य​कर्ताओं ने तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में दो आशाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दो गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कार ने आशा कार्यकर्ताओं को मारी टक्कर.

कार ने कार्यकर्ताओं को मारी टक्कर
मामला थाना दौराला क्षेत्र का है. शुक्रवार को दौराला स्थित सीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक थी. बैठक के समाप्त होने के बाद आशाएं पैदल ही बस स्टैण्ड की तरफ जा रही थी, तभी ओवर ब्रिज के पास से आ रही तेज रफ्तार कार ने आशाओं को टक्कर मार दी.

दो की हालत गंभीर
हादसे में दो आशाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मृत आशाओं की पहचान दुल्हैड़ा निवासी राजेश्वरी और किरनवती के रूप में हुई. घायलों के नाम पिंकी और मंजीता बताए गए हैं. पिंकी की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन
मौके पर मौजूद अन्य आशाओं ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सरधना, सीएमओ और अन्य अधिकारियों ने मृतका के परिजनों को 2-2 लाख रूपये देने और परिवार के एक व्यक्ति को संविदा के नौकरी पर रखने का आश्वासन दिया. घायलों को 50 हजार से 1 लाख रूपये बीमा राशि दिये जाने का आश्वासन दिया गया.

आर्थिक मदद देने का ऐलान
अधिकारियों के आश्वासन के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के ​लिए भेजा. मौके पर पहुंचे सपा नेता अतुल प्रधान ने भी मृतका के परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में 25-25 हजार रूपये देने की बात कही है. पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- मेरठ: 5 माह से वेतन न मिलने पर बिजली सविंदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

मेरठ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बैठक में शामिल होकर वापस लौट रही आशा कार्य​कर्ताओं ने तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में दो आशाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दो गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कार ने आशा कार्यकर्ताओं को मारी टक्कर.

कार ने कार्यकर्ताओं को मारी टक्कर
मामला थाना दौराला क्षेत्र का है. शुक्रवार को दौराला स्थित सीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक थी. बैठक के समाप्त होने के बाद आशाएं पैदल ही बस स्टैण्ड की तरफ जा रही थी, तभी ओवर ब्रिज के पास से आ रही तेज रफ्तार कार ने आशाओं को टक्कर मार दी.

दो की हालत गंभीर
हादसे में दो आशाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मृत आशाओं की पहचान दुल्हैड़ा निवासी राजेश्वरी और किरनवती के रूप में हुई. घायलों के नाम पिंकी और मंजीता बताए गए हैं. पिंकी की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन
मौके पर मौजूद अन्य आशाओं ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सरधना, सीएमओ और अन्य अधिकारियों ने मृतका के परिजनों को 2-2 लाख रूपये देने और परिवार के एक व्यक्ति को संविदा के नौकरी पर रखने का आश्वासन दिया. घायलों को 50 हजार से 1 लाख रूपये बीमा राशि दिये जाने का आश्वासन दिया गया.

आर्थिक मदद देने का ऐलान
अधिकारियों के आश्वासन के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के ​लिए भेजा. मौके पर पहुंचे सपा नेता अतुल प्रधान ने भी मृतका के परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में 25-25 हजार रूपये देने की बात कही है. पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- मेरठ: 5 माह से वेतन न मिलने पर बिजली सविंदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.