मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुंडों का आतंक जारी है. ताजा मामला थाना कंकरखेड़ा का है, जहां जेल से छुटते ही बदमाशों ने दो सगी बहनों पर हमला कर दिया. दरअसल दोनों बहने खेत में काम करने के लिए जा रही थी. तभी मौके पर पहुंचे आरोपी राजन ने दोनों पर हमला कर दिया. मारपीट में दोनों बहनें बुरी तरह घायल हो गई. लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
दो सगी बहनों पर टूटा दबंगों का कहर:
- मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है.
- राजन नाम के अपराधी की पूर्व में पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की थी.
- इनकी शिकायत के बाद राजन को जेल जाना पड़ा था.
- जेल से छूटने के बाद उसने दोनों सगी बहनों पर लोहे की राॅड से हमला कर दिया.
- पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.