मेरठ: जिला पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ में दस लाख की लूट में शामिल दो बदमाशों को ढेर किया है. वहीं घटना में एक दारोगा और एक सिपाही भी घायल हुए हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्टल और लूट के सवा लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
- जिले के लालकुर्ती थाना इलाके में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने दस रुपये की लूट की थी.
- पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश शकील और भूरे उदय पार्क कॉलोनी में मौजूद हैं.
- पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंची.
- बदमाश कॉलोनी के एक घर में छिपे हुए थे.
- पुलिस ने बदमाशों ने बाहर निकलने को कहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- आत्मरक्षा में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई.
- घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
- वहीं मुठभेड़ में एक दारोगा और सिपाही को भी गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दोनों बदमाशों के नाम शकील और भूरे हैं. मौके से 2 हैंड मेड पिस्टल और लूट के सवा 4 लाख रुपये भी बरामद किये गए हैं. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल प्यारेलाल में इलाज के लिए भेजा गया है.