मेरठ: सोमवार देर रात थाना किठौर पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
- मेरठ में पुलिस का ऑल आउट ऑपरेशन चल रहा है.
- पुलिस लगातार बदमाशों का सफाया करने में जुटी हुई है.
- इसी क्रम में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
- पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा.
- वहीं दो बदमाश फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: मेरठ: पंचायत के दौरान दो पक्ष भिड़े, कई घायल
अमित नाम का अभियुक्त अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से चारों बाइक सवार युवकों घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हो गई. दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे. पुलिस लगातार फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
अविनाश पांडे, एसपी देहात