मेरठ: जिले की साइबर सेल ने फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर बैंक अकाउंट खुलवाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में एक कक्षा 9वीं पास है, जबकि दूसरा कक्षा 8वीं पास है. दोनों आरोपी मेरठ के ही रहने वाले हैं. इनके पास से दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 1570 रुपये बरामद हुए हैं.
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता मुज्जमिल पुत्र इश्तियाक अली निवासी शास्त्रीनगर ने एसपी क्राइम को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके आधार कार्ड और पैनकार्ड का दुरुपयोग कर उसके नाम से विभिन्न बैंकों में फर्जी खाते खुलवाए गए हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि इसकी जानकारी उसे बैंक द्वारा उसका पैनकार्ड सर्च करने पर हुआ.
नौचंदी थाने में दर्ज हुआ था केस
एसपी क्राइम ने शिकायत को जांच कर मामले की कार्रवाई के लिए साइबर सेल को दिया. इस संबंध में नौचंदी थाने में केस दर्ज कराया गया था. पूरे मामले की साइबर सेल ने जांच पड़ताल की. साइबर सेल ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पुलिस ने शहजाद और रिजवान बताए. इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह बैंकों से लोन दिलाने का कार्य करते हैं. लोन दिलाने के लिए वह लोगों से उनका आधार कार्ड, पैनकार्ड, प्रॉपर्टी के कागजात आदि ले लेते हैं. कागजातों को फोटोशॉप साफ्टवेयर के जरिये कम्प्यूटर द्वारा स्कैन कर उस पर अपना फोटो लगाकर फर्जी दूसरा पैनकार्ड और आधारकार्ड बना लेते हैं. बनाए गए फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड का प्रयोग खाता खुलवाने व सिम लेने के लिए करते हैं.