ETV Bharat / state

मेरठः प्रेम-प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने किया हत्या का प्रयास - attempt to kill a woman due to love affair

यूपी मेरठ जिले में एक युवती का उसके परिजनों द्वारा हत्या करने का प्रयास किया गया. दरअसल, युवती का हापुड़ के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

etv bharat
प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने किया हत्या का प्रयास
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:15 PM IST

मेरठः जिले में प्रेम-प्रसंग के कारण एक युवती के परिजनों द्वारा उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया. मामला मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र का है. जहां किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में एक युवती की हत्या का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार, युवती का हापुड़ के रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

युवक गैर जाति का होने के कारण युवती के परिजन उससे नाराज चल रहे थे. युवती के परिजनों ने उसे कई बार हापुड़ निवासी युवक से अलग रहने को कहा. लेकिन पीड़िता ने परिजनों की बात को अनसुना कर दिया. जिससे नाराज होकर उसके परिजनों ने हत्या की साजिश रची. युवती की हत्या करने के उद्देश्य से उसके जीजा व भाई ने उसकी गर्दन काटने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कैसे दिया वारदात को अंजाम
मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या करने का प्रयास किया गया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती का हापुड़ के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से युवती के परिजनों में आक्रोश था. बीते सोमवार को शाम के समय पीड़िता के परिजनों द्वारा उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया.

सोमवार को शाम के समय हत्या करने के उद्देश्य से पीड़िता का भाई और जीजा उसे महमूदपुर गढ़ी गांव में नहर के किनारे ले गया. जहां युवती के भाई और जीजा ने चाकू से उसे घायल कर दिया. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों को भनक लग गई. ग्रामीणों को आता देख हत्यारोपी युवती को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि किठौर थाना क्षेत्र में एक युवती घायल अवस्था में मिली थी. उसकी हालत ठीक है, युवती द्वारा बताए गए हत्या के आरोपी उसके सगे भाई व जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

मेरठः जिले में प्रेम-प्रसंग के कारण एक युवती के परिजनों द्वारा उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया. मामला मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र का है. जहां किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में एक युवती की हत्या का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार, युवती का हापुड़ के रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

युवक गैर जाति का होने के कारण युवती के परिजन उससे नाराज चल रहे थे. युवती के परिजनों ने उसे कई बार हापुड़ निवासी युवक से अलग रहने को कहा. लेकिन पीड़िता ने परिजनों की बात को अनसुना कर दिया. जिससे नाराज होकर उसके परिजनों ने हत्या की साजिश रची. युवती की हत्या करने के उद्देश्य से उसके जीजा व भाई ने उसकी गर्दन काटने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कैसे दिया वारदात को अंजाम
मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या करने का प्रयास किया गया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती का हापुड़ के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से युवती के परिजनों में आक्रोश था. बीते सोमवार को शाम के समय पीड़िता के परिजनों द्वारा उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया.

सोमवार को शाम के समय हत्या करने के उद्देश्य से पीड़िता का भाई और जीजा उसे महमूदपुर गढ़ी गांव में नहर के किनारे ले गया. जहां युवती के भाई और जीजा ने चाकू से उसे घायल कर दिया. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों को भनक लग गई. ग्रामीणों को आता देख हत्यारोपी युवती को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि किठौर थाना क्षेत्र में एक युवती घायल अवस्था में मिली थी. उसकी हालत ठीक है, युवती द्वारा बताए गए हत्या के आरोपी उसके सगे भाई व जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.