मेरठ: जनपद के थाना कंकरखेडा क्षेत्र के सरधना रोड पर गुरुवार को एक बडा हादसा हो गया. होर्डिंग लगा रहे दो युवकों की हाई टेंशन की तार की चपेट में आने के बाद मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्म के लिए भेज दिए है. वहीं, हादसे की खबर के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को 6 बजे ड्रीम सिटी कॉलोनी के सामने हाईवे पर राहुल और ललित होर्डिंग लगा रहे थे. तभी अचानक दोनों युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. जिसमें दोनों बुरी तरह झुलस गए और सड़क पर जा गिरे. आनन-फानन में आसपास के लोग दोनों को हॉस्पिलटल लेकर गए. जहां पर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पीयूष कुमार सिंह व थाना कंकरखेडा पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन रोते पीटते हुए मौके पर पहुंचे.
एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया के होर्डिंग लगाने के दौरान दो युवक हाई टेंशन की तार के चपेट में आने से झुलस गए थे. जिन्हे आनन- फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मेरठ में ठेके पर बना जा रहे थे अवैध हथियार, कई जिलों में की जा रही थी सप्लाई