मेरठ : जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र में चोरों ने हैरान करने वाला कारनामा किया. ट्रैक्टर चोरी करने के बाद उसे मेरठ से 60 किलोमीटर दूर गाजियाबाद में 10 फीट की गहराई में दबा दिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस उस जगह पहुंची जहां गड्ढा खोदकर ट्रैक्टर दबाया गया था. ट्रैक्टर को बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए आरोपी
मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के फूलपुर निवासी रिंकू का ट्रैक्टर बीते तीन दिसम्बर को चोरी हो गया था. जिसके बाद रिंकू ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. रिंकू ने बताया कि उसका ट्रैक्टर रात के वक्त अज्ञात चोर ले गए. पुलिस ने रिंकु की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. सीओ किठौर शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ट्रैक्टर की खोज में लग गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी ट्रैक्टर ले जाते हुए दिखे.
दस फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया ट्रैक्टर
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान प्रतीक, तरुण और सूरज के रूप में हुई. इसमें प्रतीक मेरठ के भावनपुर, दतावली का रहने वाला है. जबकि तरुण जयभीम नगर और सूरज मुंडाली का निवासी है. सभी को मेरठ से पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि मेरठ निवासी अजय और सम्भल निवासी अरुण भी इस चोरी में शामिल थे. पकडे गए तीन आरोपियों ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी करने के बाद गाजियाबाद में एसटीपी पावर प्लांट, शांति नगर में गड्ढे में दबा दिया है. पुलिस ने पहुंच कर 10 फीट की गहराई में दबे ट्रैक्टर को बरामद कर लिया. चोरी में शामिल 2 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस मामले में सीओ किठौर शिव प्रताप का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर भी गाज़ियाबाद से बरामद कर लिया गया है. चोरी में शामिल दो अन्य आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है. पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें : अराजक तत्वों ने मंदिर में खंडित की मूर्ति, नाराज लोगों ने किया जमकर हंगामा
यह भी पढ़ें : शर्त में जिंदगी हार गया व्यक्तिः कड़ाके की ठंड में तालाब पार करते समय डूबकर मौत