मेरठ: टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics 2021) में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और उनका हौसला बढ़ाने के लिए निकाली गई जागरूकता मशाल रैली शनिवार को मेरठ पहुंची. जहां, सदस्यों का कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही मेरठ से ओलंपिक खेलों के लिए चुने गए पांचों खिलाड़ियों की जीत की प्रार्थना कर शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर विकास कृष्ण 32वें राउंड में जापान के ओकाजावा से हारे
मेरठ में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी गंगाधर बारीकी ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में प्रदेश के दस खिलाड़ी देश का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं. इनमें से मेरठ के पांच खिलाड़ी हैं जो अपने हुनर का लोहा विश्व पटल पर मनवाने को बेताब हैं. इन खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही, ताकि ये खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक ओलंपिक में जीत सकें.
23 जुलाई को बरेली स्पोट्स स्टेडियम से मशाल रिले का शुभारंभ हुआ. इसके बाद रिले रामपुर, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ होते हुए मेरठ पहुंची है. आगे अलीगढ, कासंगज, हाथरस, मथुरा, आगरा, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, सन्त कबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोण्डा, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर और हरदोई होते हुए लखनऊ में टोक्यों ओलंपिक जागरूकता रिले का समापन होगा.