ETV Bharat / state

मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी चौकसी है. सोमवार को मेरठ रेंज के आईजी ने कई स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया.

Etv bharat
मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 4:37 PM IST

मेरठः सावन में कावड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा है. खुफिया तंत्र से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा कड़ी कर दी है. कावड़ियों के लिए औघड़नाथ मंदिर पर व्यवस्थाएं जांचने के लिए आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार पहुंचे.

आईजी ने मंदिर में कावड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था के आदेश दिए. साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी के निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर में पुलिस का हाईटेक कंट्रोलरूम बनाया जा रहा है. इसे मेरठ के सभी सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा जाएगा.

मेरठ में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस सतर्क.

उन्होंने बताया कि अलग-अलग विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए तत्काल समाधान किया जा सके. मेरठ के संवेदनशील स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया गया है ताकि किसी भी कावड़िए को कोई दिक्कत हो तो तत्काल संवाद किया जा सके.

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि खुफिया विभाग से मिले इनपुट पर पुलिस काम कर रही है. कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद बंदोबस्त किए हैं. किसी भी कीमत पर कावड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः सावन में कावड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा है. खुफिया तंत्र से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा कड़ी कर दी है. कावड़ियों के लिए औघड़नाथ मंदिर पर व्यवस्थाएं जांचने के लिए आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार पहुंचे.

आईजी ने मंदिर में कावड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था के आदेश दिए. साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी के निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर में पुलिस का हाईटेक कंट्रोलरूम बनाया जा रहा है. इसे मेरठ के सभी सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा जाएगा.

मेरठ में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस सतर्क.

उन्होंने बताया कि अलग-अलग विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए तत्काल समाधान किया जा सके. मेरठ के संवेदनशील स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया गया है ताकि किसी भी कावड़िए को कोई दिक्कत हो तो तत्काल संवाद किया जा सके.

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि खुफिया विभाग से मिले इनपुट पर पुलिस काम कर रही है. कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद बंदोबस्त किए हैं. किसी भी कीमत पर कावड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.