ETV Bharat / state

रमजान माह में मेरठ जोन में रहेगी कड़ी सुरक्षा, लॉकडाउन का होगा पालन - रमजान 2020

यूपी में मेरठ जोन में लॉकडाउन के दौरान रमजान माह में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी की जा रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार ने जोन के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

मेरठ समाचार.
एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:14 AM IST

मेरठ: लॉकडाउन के बीच शुरू हो रहे रमजान माह को लेकर मेरठ जोन में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी की जाएगी. इस संबंध में शुक्रवार को एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार ने जोन के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. जरूरत पड़ने पर ड्रोन की मदद से भी शहर की निगरानी कराई जाएगी.

मेरठ जोन कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में एडीजी प्रशांत कुमार ने रमजान माह की तैयारी को लेकर मेरठ जोन के सभी पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने रमजान माह के दौरान लॉकडाउन की स्थिति को लेकर भी अधिकारियों से बात की. एडीजी ने कहा कि लॉकडाउन का कहीं भी उल्लंघन न हो. सभी धर्म गुरुओं, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी कर, उनका सहयोग प्राप्त किया जाए. छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लिया जाए.

सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी
सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों पर डिजिटल वॉलेंटियर्स अधिक से अधिक सक्रियता दिखाएं. आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. एडीजी प्रशांत कुमार ने जोन के सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश दिये कि वह मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक गश्त कराएं. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे वाहनों को किसी तरह की परेशानी न हो.

मेरठ शहर को 5 जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया
रमजान माह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर को 5 जोन और 15 सेक्टर में बांटा है. प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट और एक सीओ की तैनाती रहेगी. इसी तरह प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की डयूटी लगायी गई है. संवेदनशील इलाकों में आरएएफ कंपनी की तैनाती की गई है.

शहर में अलग-अलग स्थानों पर चार कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है. शांति समिति की बैठक में धर्मगुरूओं से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई है. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ: लॉकडाउन के बीच शुरू हो रहे रमजान माह को लेकर मेरठ जोन में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी की जाएगी. इस संबंध में शुक्रवार को एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार ने जोन के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. जरूरत पड़ने पर ड्रोन की मदद से भी शहर की निगरानी कराई जाएगी.

मेरठ जोन कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में एडीजी प्रशांत कुमार ने रमजान माह की तैयारी को लेकर मेरठ जोन के सभी पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने रमजान माह के दौरान लॉकडाउन की स्थिति को लेकर भी अधिकारियों से बात की. एडीजी ने कहा कि लॉकडाउन का कहीं भी उल्लंघन न हो. सभी धर्म गुरुओं, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी कर, उनका सहयोग प्राप्त किया जाए. छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लिया जाए.

सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी
सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों पर डिजिटल वॉलेंटियर्स अधिक से अधिक सक्रियता दिखाएं. आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. एडीजी प्रशांत कुमार ने जोन के सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश दिये कि वह मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक गश्त कराएं. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे वाहनों को किसी तरह की परेशानी न हो.

मेरठ शहर को 5 जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया
रमजान माह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर को 5 जोन और 15 सेक्टर में बांटा है. प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट और एक सीओ की तैनाती रहेगी. इसी तरह प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की डयूटी लगायी गई है. संवेदनशील इलाकों में आरएएफ कंपनी की तैनाती की गई है.

शहर में अलग-अलग स्थानों पर चार कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है. शांति समिति की बैठक में धर्मगुरूओं से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई है. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.