ETV Bharat / state

ब्रिटेन से मेरठ लौटे तीन लोग कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग चिंतित - मेरठ समाचार

ब्रिटेन से मेरठ लौटे एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. ब्रिटेन से भारत वापसी करने वाले इस परिवार में एक बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सभी के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भी भेजे गए हैं.

meerut news
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 1:29 PM IST

मेरठ: कोरोना वायरस का असर अभी कम नहीं हुआ है. वहीं अब ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से दुनिया भर में एक बार फिर भय व्याप्त हो गया है. कोरोना के नए स्ट्रेन ने आम जनता और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर ब्रिटेन में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में ब्रिटेन से मेरठ लौटे 84 लोगों की वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों का एंटीजन एवं कोरोना टेस्ट कराया है. इनमें से एक बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम न सिर्फ उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की बात कर रहा है, बल्कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भी चिंतित है.


ब्रिटेन से लौटा परिवार मिला पॉजिटिव

मेरठ के थाना टीपीनगर इलाके में लंदन से एक परिवार वापस लौटा था. लंदन से आए इस परिवार के तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. ब्रिटेन से भारत वापसी करने वाले इस परिवार में एक बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इनके घर में आने के बाद युवक के मां-बाप और भाभी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. विभाग को आशंका है कि यह स्ट्रेन-2 का संक्रमण भी हो सकता है.

लंदन से मेरठ आये 84 लोग

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के बताया कि यूके से दिसंबर में कुल 84 लोग आए हैं, जिसमें से 40 लोग 8 दिसम्बर से पहले आए थे, जबकि 44 उसके बाद मेरठ पहुंचे हैं. सभी की एंटीजन जांच कराई गई, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए, लेकिन इससे कोरोना संक्रमण की संभावनाएं कम नहीं हुईं. इससे पहले ब्रिटेन से लौटे 32 लोगो की सैंपलिंग की गई थी, जिनमें से 15 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. उन 15 में से तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सभी के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भी भेजे गए हैं.

मेरठ: कोरोना वायरस का असर अभी कम नहीं हुआ है. वहीं अब ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से दुनिया भर में एक बार फिर भय व्याप्त हो गया है. कोरोना के नए स्ट्रेन ने आम जनता और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर ब्रिटेन में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में ब्रिटेन से मेरठ लौटे 84 लोगों की वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों का एंटीजन एवं कोरोना टेस्ट कराया है. इनमें से एक बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम न सिर्फ उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की बात कर रहा है, बल्कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भी चिंतित है.


ब्रिटेन से लौटा परिवार मिला पॉजिटिव

मेरठ के थाना टीपीनगर इलाके में लंदन से एक परिवार वापस लौटा था. लंदन से आए इस परिवार के तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. ब्रिटेन से भारत वापसी करने वाले इस परिवार में एक बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इनके घर में आने के बाद युवक के मां-बाप और भाभी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. विभाग को आशंका है कि यह स्ट्रेन-2 का संक्रमण भी हो सकता है.

लंदन से मेरठ आये 84 लोग

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के बताया कि यूके से दिसंबर में कुल 84 लोग आए हैं, जिसमें से 40 लोग 8 दिसम्बर से पहले आए थे, जबकि 44 उसके बाद मेरठ पहुंचे हैं. सभी की एंटीजन जांच कराई गई, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए, लेकिन इससे कोरोना संक्रमण की संभावनाएं कम नहीं हुईं. इससे पहले ब्रिटेन से लौटे 32 लोगो की सैंपलिंग की गई थी, जिनमें से 15 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. उन 15 में से तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए सभी के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भी भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.