ETV Bharat / state

मेरठ में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, 48 नए मिले पॉजिटिव - जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पिछले 24 घंटे में 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही तीन संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

meerut news
मेरठ में मिले 48 नए संक्रमित.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:55 AM IST

मेरठ: मेरठ में कोरोना संक्रमण के नए केस लगातार सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. पिछले 24 घंटे में तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए संक्रमितों में दो डॉक्टर और एक इंजीनियर भी शामिल हैं. नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,212 हो गई है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि नए मरीजों में दो डॉक्टर शामिल हैं. यह दोनों गढ़ रोड स्थित बैंक कॉलोनी में रहते हैं. एक निजी अस्पताल का मैनेजर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. गाजियाबाद जीडीए में तैनात एक इंजीनियर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. यह इंजीनियर मेरठ स्थित जागृति विहार कॉलोनी में रहता है. वहीं बड़ौत के एक बैंक में कार्यरत मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह बैंक मैनेजर शास्त्री नगर के सेक्टर 7 में रहता है. इनके अलावा एक शिक्षिका भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. नए संक्रमितों में स्टूडेंट्स, गृहिणी, हेल्थ वर्कर और किसान भी शामिल हैं.

कोरोना के 282 एक्टिव मरीज
कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित 92 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे 45 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 1,838 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिले में इस समय 282 कोरोना एक्टिव केस हैं.

11 इलाके अनलाॅक किए
शहर और देहात के 11 इलाकों को अनलॉक कर दिया गया है. इन इलाकों में पिछले 14 दिन में कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. सीएमओ डॉ. राजकुमार की रिपोर्ट के बाद डीएम अनिल ढींगरा ने इन इलाकों को अनलॉक कर दिया है. अनलाॅक किए गए इलाकों में अब सामान्य गतिविधि हो सकेंगी. यहां लगाए गए बेरियर हटा दिए जाएंगे.

मेरठ: मेरठ में कोरोना संक्रमण के नए केस लगातार सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. पिछले 24 घंटे में तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए संक्रमितों में दो डॉक्टर और एक इंजीनियर भी शामिल हैं. नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,212 हो गई है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि नए मरीजों में दो डॉक्टर शामिल हैं. यह दोनों गढ़ रोड स्थित बैंक कॉलोनी में रहते हैं. एक निजी अस्पताल का मैनेजर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. गाजियाबाद जीडीए में तैनात एक इंजीनियर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. यह इंजीनियर मेरठ स्थित जागृति विहार कॉलोनी में रहता है. वहीं बड़ौत के एक बैंक में कार्यरत मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह बैंक मैनेजर शास्त्री नगर के सेक्टर 7 में रहता है. इनके अलावा एक शिक्षिका भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. नए संक्रमितों में स्टूडेंट्स, गृहिणी, हेल्थ वर्कर और किसान भी शामिल हैं.

कोरोना के 282 एक्टिव मरीज
कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित 92 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे 45 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 1,838 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिले में इस समय 282 कोरोना एक्टिव केस हैं.

11 इलाके अनलाॅक किए
शहर और देहात के 11 इलाकों को अनलॉक कर दिया गया है. इन इलाकों में पिछले 14 दिन में कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. सीएमओ डॉ. राजकुमार की रिपोर्ट के बाद डीएम अनिल ढींगरा ने इन इलाकों को अनलॉक कर दिया है. अनलाॅक किए गए इलाकों में अब सामान्य गतिविधि हो सकेंगी. यहां लगाए गए बेरियर हटा दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.