मेरठः हाईवे पर स्थित शहर की पॉश एटूजेड कॉलोनी में दो सगे भाइयों के बंद फ्लैट के अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ लिए. चोर फ्लैट से लाखों का माल समेट ले गए. मंगलवार को दोनों भाई अपने घर आए तो उन्हें चोरी का पता चला.
भाई दूज मनाने गए थे
हाईवे पर सिवाया गांव से पहले एटूजेड कॉलोनी है. थाना दौराला क्षेत्र की इस कॉलोनी में फ्लैट नम्बर 362 में मनोज बालियान पुत्र महक सिंह और 363 में मनोज के भाई अरुण अपने परिवार के साथ रहते हैं. मनोज ठेकेदारी करते हैं, जबकि उनके भाई अरुण प्राइवेट नौकरी करते हैं. बताया गया कि सोमवार को दोनों भाई परिवार के साथ भैया दूज का त्योहार मनाने के लिए अपने गांव गए थे. मंगलवार को दोनों लौटे तो उन्हें अपने फ्लैट के ताले टूटे मिले.
घर के अंदर सामान बिखरा मिला
बताया गया कि अज्ञात चोरों ने मनोज के घर से करीब चार लाख रुपये के जेवर और अन्य सामान चोरी कर लिया. उनके भाई अरुण के घर से करीब 50 हजार का सामान चोरी हुआ है. पीड़ित भाइयों ने घटना की सूचना थाना दौराला पुलिस को दी है.
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
मौके पर पहुंची दौराला पुलिस ने घटना की जानकारी ली और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटा. पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोरों की पहचान कर घटना के खुलासे की कोशिश में भी जुटी है. थाना प्रभारी किरणपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है, जल्द ही चोरी की इस घटना का खुलासा किया जाएगा.