मेरठः भावनपुर थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने अंग्रेजी शराब के ठेके के ताले तोड़कर हजारों की अंग्रेजी शराब पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है. वहीं पुलिस घटना के पीछे स्थानीय शराबियों का हाथ मान कर जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, किला परीक्षितगढ़ निवासी जितेंद्र का भावनपुर थाना क्षेत्र के जेई गांव में अंग्रेजी शराब का ठेका है. बुधवार की सुबह ठेके का सेल्समैन मुबारकपुर निवासी नरेश दुकान खोलने पहुंचा तो ठेके के ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए. नरेश ने घटना की जानकारी तत्काल जितेंद्र और पुलिस को दी, जिसके बाद ठेकेदार जितेंद्र और पुलिस भी मौके पर पहुंचे. बदमाशों ने दुकान के शटर और जाल के ताले तोड़कर भीतर रखी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब और गल्ले में रखी कुछ नकदी पर हाथ साफ कर दिया था.
जितेंद्र के मुताबिक, बदमाश लगभग 30 हजार की शराब और एक हजार कैश चोरी करके ले गए. पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं पुलिस घटना के पीछे स्थानीय बदमाशों या शराबियों का हाथ मानकर मामले की जांच कर रही है.