मेरठ : राज्य सरकार का मिशन शक्ति, महिलाओं की सुरक्षा में कितना कारगर होगा ये तो पता नहीं पर मेरठ जिले में गुरुवार को एक युवती ने ऐसी शक्ति दिखाई, जिससे हर महिला को प्रेरणा लेनी चाहिए. जिले के थाना नौचंदी इलाके में युवती से बदमाशों ने पर्स लूटने की कोशिश की. युवती दोनों बदमाशों से भिड़ गई. युवती ने दोनों को सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा. इसके बाद तो स्थानीय लोग औऱ राहगीरों ने भी युवती का साथ दिया और पीटने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं.
जॉब से लौट रही थी युवती
मेरठ महानगर के शास्त्रीनगर के-ब्लॉक की रहने वाली तान्या एक कंपनी में नौकरी करती हैं. गुरुवार रात वह कंपनी से घर लौट रही थीं. इसी बीच जैसे ही तान्या एल-ब्लॉक के पास पहुंचीं तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका पर्स लूटने का प्रयास किया, लेकिन तान्या ने पर्स नहीं छोड़ा और बदमाशों के साथ भिड़ गईं. हालांकि बदमाशों ने बाइक दौड़ाने की कोशिश की लेकिन पर्स छुड़ाने के साथ तान्या ने बदमाशों को बाइक समेत सड़क पर गिरा दिया. इससे तान्या भी सड़क पर गिरकर चोटिल हो गईं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोनों बदमाशों की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद राहगीर और आसपास के स्थानीय लोग भी तान्या की मदद को दौड़े और बदमाशों को दबोच लिया.
पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
युवती का पर्स छीनने आए बदमाशों को पब्लिक ने जमकर पीटा. जिसने भी देखा हाथ साफ कर दिया. इसके बाद डायल 112 को सूचना कर दी. सूचना मिलते ही आनन फानन में डायल 112 पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल विजयपाल सिंह, कांस्टेबल सचिन शर्मा और एचसीपी वेदप्रकाश मौके पर पहुंचे. जहां भीड़ ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपियों की पहचान रिंकू और आरिफ निवासी जाहिदपुर थाना खरखौदा के रूप में हुई. दोनों को नौचंदी पुलिस के हवाले किया गया है. चौकाने वाली बात तो ये है बदमाश बिना नंबर की बाइक चला रहे थे और शहर में कहीं भी उनकी चेकिंग नहीं हुई. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है. वहीं युवती की बहादुरी की लोग तारीफ कर रहे हैं.
युवती बनी रणचंडीः पर्स छीनने आए बदमाशों को सड़क पर गिराकर पीटा - The woman beaten the miscreants who came to snatch the purse
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पर्स लूटने आए बदमाशों से एक युवती भिड़ गई. युवती ने न केवल पर्स बचाया बल्कि दोनों बदमाशों को सड़क पर गिराकर खूब पीटा. राहगीरों ने भी बहादुर बेटी का भरपूर साथ दिया.
मेरठ : राज्य सरकार का मिशन शक्ति, महिलाओं की सुरक्षा में कितना कारगर होगा ये तो पता नहीं पर मेरठ जिले में गुरुवार को एक युवती ने ऐसी शक्ति दिखाई, जिससे हर महिला को प्रेरणा लेनी चाहिए. जिले के थाना नौचंदी इलाके में युवती से बदमाशों ने पर्स लूटने की कोशिश की. युवती दोनों बदमाशों से भिड़ गई. युवती ने दोनों को सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा. इसके बाद तो स्थानीय लोग औऱ राहगीरों ने भी युवती का साथ दिया और पीटने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं.
जॉब से लौट रही थी युवती
मेरठ महानगर के शास्त्रीनगर के-ब्लॉक की रहने वाली तान्या एक कंपनी में नौकरी करती हैं. गुरुवार रात वह कंपनी से घर लौट रही थीं. इसी बीच जैसे ही तान्या एल-ब्लॉक के पास पहुंचीं तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका पर्स लूटने का प्रयास किया, लेकिन तान्या ने पर्स नहीं छोड़ा और बदमाशों के साथ भिड़ गईं. हालांकि बदमाशों ने बाइक दौड़ाने की कोशिश की लेकिन पर्स छुड़ाने के साथ तान्या ने बदमाशों को बाइक समेत सड़क पर गिरा दिया. इससे तान्या भी सड़क पर गिरकर चोटिल हो गईं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोनों बदमाशों की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद राहगीर और आसपास के स्थानीय लोग भी तान्या की मदद को दौड़े और बदमाशों को दबोच लिया.
पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
युवती का पर्स छीनने आए बदमाशों को पब्लिक ने जमकर पीटा. जिसने भी देखा हाथ साफ कर दिया. इसके बाद डायल 112 को सूचना कर दी. सूचना मिलते ही आनन फानन में डायल 112 पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल विजयपाल सिंह, कांस्टेबल सचिन शर्मा और एचसीपी वेदप्रकाश मौके पर पहुंचे. जहां भीड़ ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपियों की पहचान रिंकू और आरिफ निवासी जाहिदपुर थाना खरखौदा के रूप में हुई. दोनों को नौचंदी पुलिस के हवाले किया गया है. चौकाने वाली बात तो ये है बदमाश बिना नंबर की बाइक चला रहे थे और शहर में कहीं भी उनकी चेकिंग नहीं हुई. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है. वहीं युवती की बहादुरी की लोग तारीफ कर रहे हैं.