मेरठ: बिजली का करंट लगने से रविवार को 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना लिसाड़ीगेट इलाके की है. बच्चा रविवार की रात दोस्तों के साथ जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. बच्चे के नाले में गिरने के बाद नीचे खड़े दोस्त दहशत में आ गए और घर चले गये. इसके बाद काफी देर तक बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने रातभर तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. सोमवार सुबह दोनों दोस्तों ने घटना के बारे बताया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : लखनऊ में सबसे सस्ती दर पर मुसाफिर करते हैं ऑटो से सफर, यात्रियों को राहत और संचालकों की आफत
तारापुरी के रहने वाला जाहिद स्क्रैप का काम करता है. जाहिद का बेटा जैद रविवार रात सात बजे अपने दोस्त समीर और आहत के साथ जामुन तोड़ने गया था. जैद पिलोखड़ी के पास नाले किनारे पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ने लगा. पेड़ के बीच से हाईटेंशन बिजली की लाइन जा रही थी. जिसके चपेट में जैद आ गया. करंट लगने से जैद नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप