मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर गुरुवार को मेरठ कॉलेज पहुंचे. यहां क्रिकेट के मैदान में एमएलए इलेवन और प्रोफेसर इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इस क्रिकेट मैच में मंत्री ने एमएलए इलेवन टीम कप्तानी की. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मंत्री ने सबको चौंका दिया. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 57 गेंदों में 114 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. बता दें कि मंत्री को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
बता दें कि मेरठ कॉलेज के विक्टोरिया पार्क के स्टेडियम में स्वर्गीय सेठ दयानन्द स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जहां प्रोफेसर इलेवन और एमएलए इलेवन नाम की दो टीम के बीच मैच हुआ. प्रोफेसर इलेवन टीम में मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर थे. वहीं, एमएलए इलेवन टीम में बतौर कप्तान प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर थे. एमएलए टीम में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी टीम में शामिल थे.
ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर प्रोफेसर इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले करने का फैसला किया. एमएलए टीम के कप्तान ऊर्जा राज्यमंत्री और उप कप्तान एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज थे. जबकि विपक्षी टीम प्रोफेसर के कप्तान प्रोफेसर हेमंत पांडेय और उप कप्तान प्रोफेसर योगेश चौधरी थे. एमएलए इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 163 रन बनाए. इस दौरान टीम के कप्तान उर्जा मंत्री ने 57 गेदों में 10 चौके और एक छक्का की मदद से 114 रन की पारी खेली. मंत्री ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नॉट आउट रहे. वहीं, उप कप्तान एमएलसी ने धर्मेंद्र भारद्वाज ने 26 रनों की पारी खेली.
दूसरी तरफ प्रोफेसर इलेवन की टीम एमएलए इलेवन टीम के सामने नहीं टिक सकी. पूरी टीम 16 ओवरों की बल्लेबाजी में 8 विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाई. इस तरह एमएलए टीम ने प्रोफेसर टीम को 112 रनों से हरा दिया. इस मौके पर एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, मेरठ कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, मेरठ कॉलेज के सचिव ओपी अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता जयवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, मेरठ के मेयर हरिकांत अहलुवालिया समेत अन्य नेता गण मौजूद रहे.
मैच जीतने के बाद एमएलए टीम के विजेता घोषित किया गया. जहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले उर्जा राज्यमंत्री को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. बता दें कि उर्जा राज्य मंत्री ने 3 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए. बता दें कि सेठ दयानंद की स्मृति में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. सेठ दयानन्द जिले के प्रसिद्ध उद्यमी और समाजसेवी रहे हैं.
आमतौर पर नेता और मंत्री हाथ में माइक लेकर बयानबाजी करते तो देखे जा सकते हैं, लेकिन उनके हाथ में बैट और बॉल प्रायः कम ही देखने को मिलता है. गुरुवार को मेरठ कॉलेज में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जहां प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने अपने बल्ले से बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया. मंत्री की बल्लेबाजी देखकर विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ी हैरान हो गए.
यह भी पढे़ं- राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज, कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा को बताया ढोंग
यह भी पढे़ं- अमेठी कोर्ट की अवमानना पर सपा नेता पिंटू यादव गिरफ्तार, जानलेवा हमले का आरोप