मेरठः जिले में एक युवती को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया पर बिलाल नाम से बनी आईडी से मैसेज पोस्ट किए गए हैं. युवती ने एसएसपी से इसकी शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है. युवती का कहना है कि उसका कसूर इतना है कि उसने कन्हैयालाल की हत्या मामले में कैंडल मार्च में भाग लिया था.
बता दें, कि मेरठ में रहने वाली तान्या को सोशल मीडिया पर बिलाल नाम की आईडी से मैसेज आए. मैसेज में बिलाल ने तान्या को जान से मारने और जीभ काटने की धमकी दी. साथ ही मैसेज में लिखा कि 'मेरी बात खान खोल के सुनयो जो मैं अब बोलूंगा. वैसे तो तुझे मैं जानता नहीं पर अब तक तेरी जानकारी निकालने से यह तो पता चल ही गया है कि नेता जी कि तुझको मारना आसान नहीं है पर तू चीज बहुत लाजवाब है.' साथ ही लिखा है कि 'याद है तुझे उदयपुर कन्हैयालाल याद है ना. अरे जिसके लिए तूने कैंडल मार्च निकाला था, ठीक वैसी कहानी मेरठ में दोहराई जाएगी'.
युवती ने बताया कि इससे पहले भी उसे एक बार जान से मारने की धमकी दी गयी थी. उसने कहा इसी वजह से वो चिंतित है. तान्या ने बताया कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उसे जान से मारने की धमकी मिली है. फिलहाल तान्या वर्मा ने इस मामले में आलाधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है.
पढ़ेंः बरेली में नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
युवती को धमकी भरे मैसेज करने के बाद युवक ने अपनी आईडी बंद कर दी है. अब न उस पर मैसेज जा रहा है न दोबारा कोई संदेश आया है. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए युवती को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है. युवती का कहना है कि उसे कई दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है, जिस वजह से उसने एसएसपी से भी शिकायत की है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि इस मामले में उन्हें ये जानकारी हुई कि युवती को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. जिसकी शिकायत उसने की है. उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र इस मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि युवती सामाजिक संगठनों से जुड़ी है. साथ ही कई विषयों पर अक्सर बेबाकी से अपनी बात सोशल मीडिया पर रखती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप