ETV Bharat / state

सपा के शासनकाल को यूपी का हिंदू नहीं भूल सकता, अखिलेश देख रहे मुंगेरीलाल के सपने: सुनील भराला - uttar pradesh assembly election 2022

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी के हिंदूओं को समाजवादी पार्टी का शासनकाल बहुत अच्छे तरीके से याद है. अखिलेश के राज में जिस तरह से गुंडाराज था. उसे यूपी का हिंदू कभी नहीं भूल सकता.

दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला.
दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला.
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 10:32 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने आज विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बयान देते हुए कहा कि यूपी के हिंदुओं को समाजवादी पार्टी का शासनकाल अच्छे से याद है. अखिलेश यादव के कार्यकाल में जिस तरह से गुंडाराज था वो यूपी के हिंदूओं को अच्छी तरीके से याद है.

सुनील भराला ने कहा कि इस बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएगी और सीटें 300 से ज्यादा आएंगी. अखिलेश यादव जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं वो मजह मुंगेरीलाल के सपने हैं. इस मौके पर उन्होंने शायर मुनव्वर राना को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि मुनव्वर राणा को अफगानिस्तान से ज्यादा लगाव है तो अच्छा होगा कि वह वहां चले जाएं.

जानकारी देते दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला.



सरकारी योजनाओं में बढ़ाई गई धनराशि

सुनील भराला ने बताया कि श्रम कल्याण परिषद पात्र पंजीकृत श्रमिक की कन्या को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. अब इस धनराशि को 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं, चेतन चैहान क्रीडा प्रोत्साहन सहायता योजनान्तर्गत इस धनराशि में भी बढ़ोत्तरी की गई है. योजनान्तर्गत जिला स्तर पर 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये, राज्य स्तर पर 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार, राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख रुपये एकमुश्त एक बार का हित लाभ दिया जाएगा.


इसे भी पढें- श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ने कहा- दोषी अधिकारियों पर गिरेगी गाज

मेरठ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने आज विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बयान देते हुए कहा कि यूपी के हिंदुओं को समाजवादी पार्टी का शासनकाल अच्छे से याद है. अखिलेश यादव के कार्यकाल में जिस तरह से गुंडाराज था वो यूपी के हिंदूओं को अच्छी तरीके से याद है.

सुनील भराला ने कहा कि इस बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएगी और सीटें 300 से ज्यादा आएंगी. अखिलेश यादव जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं वो मजह मुंगेरीलाल के सपने हैं. इस मौके पर उन्होंने शायर मुनव्वर राना को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि मुनव्वर राणा को अफगानिस्तान से ज्यादा लगाव है तो अच्छा होगा कि वह वहां चले जाएं.

जानकारी देते दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला.



सरकारी योजनाओं में बढ़ाई गई धनराशि

सुनील भराला ने बताया कि श्रम कल्याण परिषद पात्र पंजीकृत श्रमिक की कन्या को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. अब इस धनराशि को 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं, चेतन चैहान क्रीडा प्रोत्साहन सहायता योजनान्तर्गत इस धनराशि में भी बढ़ोत्तरी की गई है. योजनान्तर्गत जिला स्तर पर 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये, राज्य स्तर पर 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार, राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख रुपये एकमुश्त एक बार का हित लाभ दिया जाएगा.


इसे भी पढें- श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ने कहा- दोषी अधिकारियों पर गिरेगी गाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.