मेरठः जिले के मवाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कक्षा 11 वीं की छात्रा को चलती बस में छात्र ने गोली मार दी थी और इसके बाद फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार को पुलिस उस तक पहुंचने में कामयाब हो गई. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक कक्षा 11वीं की छात्रा को निलोहा मोड़ पर बस में छात्र ने गोली मार दी थी. इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर थाना मवाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी बाल अपचारी तक पुलिस पहुंचने में कामयाब हो गई. उसके बाद से घटना में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा, एक खाली कारतूस और एक कारतूस का खोखा बरामद किया गया. वहीं, छात्र की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
सीओ मवाना आशीष शर्मा ने बताया कि छात्रा और आरोपी के बीच बातचीत होती थी लेकिन छात्र ने उससे बातचीत से इनकार कर दिया था जिससे उसने छात्रा को गोली मार दी. पुलिस ने बाल अपचारी को पकड़कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है.
वहीं, छात्रा की मां के मुताबिक बस में छात्र ने छात्रा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. बेटी ने शादी से मना किया तो उसने गोली मार दी. फिलहाल छात्रा का उपचार चल रहा है. एसीएमओ रचना चौधरी ने बताया कि छात्रा को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. वहां. उसका इलाज चल रहा है. गर्दन के पीछे से गोली मारी गई थी. डॉक्टर उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Love Sex Aur Dhokha : लव, सेक्स और धोखे का शिकार हुई नर्सिंग की छात्रा, दो बच्चों का बाप निकला प्रेमी