मेरठ: सुप्रीम कोर्ट ने भले ही खेतों में पराली जलाने पर रोक लगा दी हो, लेकिन मेरठ के किसान आज भी इन सभी आदेशों को ताक पर रखकर फसल के अवशेषों में आग लगा रहे हैं. मेरठ में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र स्थित जनकपुरी इलाके के खेतों में किसान फसल के अवशेष जला रहे हैं. पिछले 3 दिन से फसल के अवशेषों को जलाया जा रहा है. खेतों के आसपास बनी कॉलोनी के लोग फसल की पराली के प्रदूषण से बेहद परेशान हैं. लोगों की माने तो इलाके में धुंध छा गई है. अस्थमा और दूसरे रोगों से परेशान लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते इलाके के लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल कर दिया. साथ ही जिले के डीएम के बालाजी से भी ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की है.
मामले की शिकायत के बाद भी संबंधित अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं. इसके चलते आएदिन फसल के अवशेषों को खेतों में जलाया जा रहा है. हर साल पराली जलाने के कारण स्मोक से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकार ने इसे रोकने के लिए कड़े नियम कानून भी बनाए हैं, लेकिन सभी नियम कानून किसानों ने दरकिनार कर दिए.