मेरठ: 28 मार्च 2019 को पुलिस कस्टडी से फरार हुए ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी करने में युपी पुलिस नाकाम रही थी, लेकिन बदन सिंह का ट्रक चालक से अपराधी बनने तक का रिकॉर्ड खंगालने में सफल हो गई है. ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो किसी फिल्मी डॉन से कम नहीं है. तस्करी से लेकर लूट, अपहरण, हत्या, रंगदारी वसूलने का उसका स्टाइल किसी फिल्मी डॉन जैसा ही है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस डॉन की कहानी में खूबसूरत हसीनाओं का भी बड़ा रोल है. मेरठ से लेकर दिल्ली तक बद्दो की मदद करने वाली इन हसीनाओं पर पुलिस अब शिकंजा कस रही है. पुलिस के मुताबिक, विदेश भागने में बदन सिंह बद्दो की सहायता इन प्रेमिकाओं ने की थी. मेरठ पुलिस बद्दो की तलाश में इंटरपोल और सीबीआई की मदद भी ले रही है.
एसटीएफ की रडार पर है फिल्मी बदमाश. पुलिस कस्टडी से फरार हुए था बदमाश
अपराधी बदन सिंह बद्दो को 28 मार्च 2019 में एक मामले में पुलिस फतेहगढ़ जेल से गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी. कोर्ट में पेशी कर वापस लौटते वक्त बदन सिंह बद्दो ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस कर्मियों को अपनी पार्टनरशिप के होटल मुकुटमहल में रुकने के लिए राजी कर लिया, जहां उसने पुलिस की खूब खातिरदारी करवाई और नशे में धुत्त कर खुद मेरठ के मुकुटमहल होटल से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जिले भर में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था.
मेकअप करके भागा था आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 28 मार्च 2019 को पुलिस कस्टडी से भागने के बाद कुख्यात गैंगस्टर बदनसिंह बद्दो साकेत इलाके में शहर के नामचीन डॉक्टर की बेटी अदिति के ब्यूटी पार्लर पहुंचा था, जहां उसकी प्रेमिका अदिति ने न सिर्फ बदन सिंह बद्दो की दाढ़ी और सिर के बालों में बदलाव करके उसका हुलिया बदल दिया, बल्कि बदन सिंह को उसके खास दोस्त भानुप्रताप सिंह के घर अपनी कार से छोड़कर आई थी. जानकारी के मुताबिक, अदिति बद्दो की कई साल पुरानी गर्लफ्रैंड है, जो लगातार उसके संपर्क में बनी रहती है. सारे सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने उस पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है.
एसटीएफ की रडार पर है फिल्मी बदमाश स्लिमजोन फिटनेस की ओनर प्रीति भी रही प्रेमिकाफिल्मी विलेन की तरह लग्जरी लाइफ बना चुके बदन सिंह बद्दो महंगी गाड़ियों और हीरे के जेवरात पहनने का शौकीन था. साथ ही फिल्मी डॉन की तरह हसीनाओं का भी शौक रखता था. यही वजह रही कि ब्यूटीशियन अदिति की खास दोस्त गुड़गांव की प्रिती भी बद्दो की गर्लफ्रैंड रही है. दिल्ली-गुड़गांव में स्लिमजोन नाम की फिटनेस चेन की मालकिन प्रिती ने बदन सिंह बद्दो को फरारी के बाद अपने घर में शरण दी थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रिती और बदनसिंह बद्दो के बच्चे देहरादून के एक ही स्कूल में पढ़ते थे, जहां प्रिती और बद्दो की पहली मुलाकात हुई थी. यहीं से उनके बीच प्रेम संबन्ध शुरू हुए थे.
तलाश में छापे जा रहे इश्तिहार
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. उसकी प्रेमिकाओं से भी पूछताछ के बाद कार्रवाई की तैयारी चल रही है. जगह-जगह उसकी तलाश में पोस्टर लगाने के साथ अखबारों में इश्तिहार दिए गए हैं. जल्द ही ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो जिंदा या मुर्दा पुलिस गिरफ्त में होगा.
साथियों पर हो रही कार्रवाई
मेरठ पुलिस ने बीते कुछ महीनों में बदनसिंह बद्दो की फरारी और उसको आर्थिक मदद पहुंचाने वाले 17 लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है. इनमें से 5 पुलिस वाले और 12 बद्दो के जिगरी दोस्त बताए जा रहे हैं. आला अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है, जबकि बद्दो के साथियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. मेरठ पुलिस ने 4 दिन पहले फरारी के केस में बद्दो और उसके बेटे सिकंदर के खिलाफ भी कोर्ट में चार्जशीट फ़ाइल कर दी है. पुलिस अब सबके खिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने जा रही है.
एसटीएफ करेगी गिरफ्तारी
कोर्ट के आदेश के बाद मेरठ पुलिस ने कुख्यात बदन सिंह बद्दो की चल-अचल संपत्ति की कुर्की करनी शुरू कर दी है. पंजाबीपुरा की आलीशान कोठी से लेकर करोड़ो रुपये का सामान कुर्क कर लिया गया है. कई रिश्तेदारों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए हैं. बावजूद इसके बदन सिंह बद्दो का कोई सुराग नहीं लगा है, जिसके चलते अब बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी जिम्मेदारी दी गई. मेरठ पुलिस के साथ अब एसटीएफ की टीम भी बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए देश भर में कई स्थानों पर दबिश दे रही है.