मेरठ: जिले के कुराली गांव में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने शनिवार को 371 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ हरियाणा वाया बागपत सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया. इस अवसर पर वीके सिंह ने जूते पहनकर ही दीप प्रज्ज्वलित किया.
मेरठ-बागपत 334 बी हाइवे का शुभारंभ
दो साल से कम समय में बनी यह सड़क 43.78 किलोमीटर लंबी है. रविवार को कुराली गांव के नेशनल हाइवे 334 बी के चौड़ीकरण का शुभारंभ राज्यमंत्री वीके सिंह ने किया. इस मौके पर बागपत सांसद डॉ. सतपाल सिंह और मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे.
जूते उतारना भूल गए राज्यमंत्री
इसी बीच राज्यमंत्री वीके सिंह ने जूते उतारने भूल गए. उन्होंने जूते पहनकर ही दीप प्रज्ज्वलित किया. जनसभा को संबोधित कर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं बजट और CAA के विरोध पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा विपक्ष चाहें जो कहे, लेकिन सरकार अपना काम सही तरीके से कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: मंत्री वीके सिंह ने बागपत से बहालगढ़ सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास