मेरठ: सोमवार को मेरठ के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सौरभ चौधरी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया. सौरभ चौधरी को दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश के 5 खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार से नवाजा गया. सौरभ के अलावा मुजफ्फरनगर की अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान भी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित की गईं.
खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ियों को दिल्ली में खेल पुरस्कार से नवाजा गया. मेरठ के निशानेबाज सौरभ सहित यूपी के चार अन्य खिलाड़ियों को भी अर्जुन अवॉर्ड पुरस्कार मिला है. दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के तहत खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
भारत सरकार की तरफ से खेल पुरस्कार 2020 का सम्मान समारोह सोमवार को दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड सहित अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानचंद अवॉर्ड भी प्रदान किया.
यह भी पढ़ें - हस्तिनापुर में गंगा उत्सव के दौरान विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में वन विभाग
वहीं बात अगर यूपी की करें तो यूपी से काशी के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी विशेष भ्रगुवंशी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सौरभ चौधरी, मुजफ्फरनगर की अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान व आगरा की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया.
मेरठ के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने खुद उपस्थित होकर सम्मान प्राप्त किया. साथ ही पहलवान दिव्या काकरान सर्बिया में होने वाली कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गई हैं. इसलिए दिव्या की मां और पिता ने दिल्ली में यह पुरस्कार प्राप्त किया. इसके अलावा आगरा की क्रिकेटर दीप्ति शर्मा भी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं. ऐसे में दीप्ति के परिजन सम्मान समारोह में शामिल हुए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप