मेरठः मेरठ स्थित लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज (Lala Lajpat Rai Memorial Medical College) को अब एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. अब एक तरफ जहां प्रदेश की खेल यूनिवर्सिटी बन रही है वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज में खिलाड़ियों के बेहतर इलाज के लिए स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर (Sports Injury Center in Meerut) स्थापित किया जा रहा है.
प्रदेश सरकार ने इंजरी सेंटर स्थापित करने की घोषणा कर दी है. इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता ने बताया कि काफी पहले इस संबंध में इस क्षेत्र के खिलाडियों के अलग उपचार के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था. उन्होंने कहा कि चूंकि मेरठ खेल का हब है, यहां बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेलों का प्रशिक्षण लेते हैं. ऐसे में सरकार की यह सौगात खिलाड़ियों के लिए राहत भरी है. उन्होंने बताया कि इस बारे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा कर दी है. फंड मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा.
खिलाड़ियों का बड़ा सेंटर है मेरठ
पश्चिमी यूपी बेल्ट में मेरठ इकलौता सेंटर है जहां बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं. हॉकी, क्रिकेट, कुश्ती, कबड्डी, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग एवं तीरंदाजी और दौड़ समेत कई खेलों में मेरठ ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरसी गुप्ता ने कहा कि उत्तर भारत में अभी तक सिर्फ दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में ही खिलाडियों के लिए स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर की व्यवस्था है. अब सरकार के निर्णय से मेरठ में इसके स्थापित होने से निश्चित ही खिलाडियों का मनोबल मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि यहां चोटों के इलाज के साथ, जांच, ऑपरेशन आदि की सुविधा मिलेगी.
सांसद ने उठाई थी मांग
मेरठ-हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी इसको लेकर लोकसभा में खिलाड़ियों के लिए आवश्यक बताते हुए इस मांग को उठाया था. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखकर मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत डेडिकेटेड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर बनाये जाने की मांग उठाई थी. सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कि गत वर्षों में मेरठ ने अनेक प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं, ऐसे में यहां पर तीन उच्च श्रेणी के स्टेडियम हैं, जिनमें इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः नाना पाटेकर थप्पड़ कांड : युवक बोला- माफी मांगने से कुछ नहीं होता, मेरा अपमान हुआ, मैं तो सिर्फ सेल्फी लेना चाहता था