मेरठ: जिले में बच्चा पार्क चौराहे पर समाजवादी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. यहां सपा कार्यकर्ताओं ने गले में टमाटर की माला, हाथों में नींबू का हार और सिर पर धनिए का ताज पहनकर सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना काल में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, लिहाजा सरकार को सब्जियों के बढ़ते दामों पर लगाम लगानी होगी.
- मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन.
- सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध.
- कार्यकर्ता गले में टमाटर की माला, हाथों में नींबू का हार और सिर पर धनिए का ताज पहनकर सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरे.
कोरोना काल में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसे मुद्दा बनाते हुए मेरठ में समाजवादी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. सपा कार्यकर्ता गले में टमाटर की माला, हाथों में नींबू का हार और सिर पर धनिए का ताज पहनकर सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरे.
समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जिले के बच्चा पार्क चौराहे पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और महंगाई को लेकर जमकर कोसा. समाजवादी कार्यकर्ताओं की मानें तो प्रदेश में आम आदमी की जरूरत की हर चीच महंगी हो गई है. सबसे पहले इसमें सब्जी का नंबर आता है. बढ़ती महंगाई के चलते जनता की थाली में गेहूं का आटा भी मयस्सर होने के लाले पड़ गए हैं.
सपा कार्यकर्ता ने बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो सिर्फ सांस अंदर-बाहर छोड़ कर जिंदा रह सकते हैं, लेकिन, गरीब-मजदूर तबका दो वक्त की रोटी के बिना जिंदा नहीं रह सकता. लिहाजा सरकार को जल्द से जल्द सब्जियों के बढ़ते दामों पर लगाम लगानी होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बढ़ती महंगाई को कंट्रोल में नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनहित में रोज आंदोलन करेंगे.