ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बोले- घोसी में जनता ने डबल इंजन की सरकार को डबल वोटों से हराया - लोकसभा चुनाव 2024

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (SP state president visits Meerut) सोमवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव, गठबंधन समेत कई मुद्दों पर बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 9:51 PM IST

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मेरठ पहुंचे.

मेरठ : जिले में सोमवार को ऊर्जा भवन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति की बैठक हुई. समिति के सभापति और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश चन्द्र उत्तम पटेल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भी पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी बातचीत की. इसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.

कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भरा जोश : ऊर्जा भवन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति की बैठक हुई. इसमें समिति के सभापति व सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश चन्द्र उत्तम पटेल शामिल हुए. बैठक के बाद सपा कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरा. विधायकों से भी बातचीत कर पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में नरेश उत्तम पटेल ने घोसी विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और सरकार ने जान-बूझकर प्रयोग किया. चुनाव कराकर करोड़ों रुपए बर्बाद किए. जनता ने डबल इंजन की सरकार को आइना दिखाया है. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को डबल वोटों से जिताया है.

बीजेपी ने लगा दी थी पूरी ताकत : सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि घोसी का चुनाव घोसी की जनता बनाम भारतीय जनता पार्टी सरकार था. घोसी के इस चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी. वहां पर ये डबल वोटों से हार गए. उप चुनाव में हुई जीत वहां की जनता की जीत है. इसके लिए जनता का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी हम खतौली, घोसी और मैनपुरी मॉडल पर चलकर बीजेपी को रोक देंगे. दारा सिंह चौहान के पाला बदलने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह डेमोक्रेसी है. इसमें हर आदमी को अपने हिसाब से राजनीति करने का अवसर मिल जाता है.

इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि क्योंकि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन है. इसमें जो भी नीति कार्यक्रम तय करेंगे वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तय करना है. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने कई बार पहले भी कहा है कि जिनसे हमारा गठबंधन है. उन्हीं के साथ रहेगा अब और किसी दल से गठबंधन नहीं करेंगे.

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.



बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चा : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति की बैठक में सभापति के द्वारा कुल 17 बिन्दुओं पर जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर उनसे जानकारी की गई. समिति के तौर पर नरेश उत्तम पटेल ने सिलसिलेवार ढंग से जानकारी प्राप्त की. अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. मान्यता प्राप्त विद्यालयों से विद्युत बिल सामान्य दरों पर लिए जाने, राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत कार्यरत संविदा चालकों को विनियमित कराए जाने, 01 अप्रैल 2005 से पूर्व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत तथा महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारी की जीपीएफ की धनराशि का भुगतान कराने आदि पर चर्चा हुई. इस अवसर पर समिति के सदस्य मान सिंह, ओम प्रकाश सिंह, वन्दना वर्मा, अश्वनी के अलावा मेरठ शहर से विधायक रफीक अंसारी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, प्रशिक्षु आईएएस श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अमरीष कुमार, सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनपद बागपत के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बोले, भाजपा सत्ता के बल पर चुनाव परिणाम कर सकती है प्रभावित

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बोले, स्वास्थ्य मंत्री अपना महकमा छोड़ सीएम के विभाग में कर रहे हस्तक्षेप

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मेरठ पहुंचे.

मेरठ : जिले में सोमवार को ऊर्जा भवन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति की बैठक हुई. समिति के सभापति और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश चन्द्र उत्तम पटेल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भी पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी बातचीत की. इसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.

कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भरा जोश : ऊर्जा भवन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति की बैठक हुई. इसमें समिति के सभापति व सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश चन्द्र उत्तम पटेल शामिल हुए. बैठक के बाद सपा कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरा. विधायकों से भी बातचीत कर पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में नरेश उत्तम पटेल ने घोसी विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और सरकार ने जान-बूझकर प्रयोग किया. चुनाव कराकर करोड़ों रुपए बर्बाद किए. जनता ने डबल इंजन की सरकार को आइना दिखाया है. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को डबल वोटों से जिताया है.

बीजेपी ने लगा दी थी पूरी ताकत : सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि घोसी का चुनाव घोसी की जनता बनाम भारतीय जनता पार्टी सरकार था. घोसी के इस चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी. वहां पर ये डबल वोटों से हार गए. उप चुनाव में हुई जीत वहां की जनता की जीत है. इसके लिए जनता का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी हम खतौली, घोसी और मैनपुरी मॉडल पर चलकर बीजेपी को रोक देंगे. दारा सिंह चौहान के पाला बदलने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह डेमोक्रेसी है. इसमें हर आदमी को अपने हिसाब से राजनीति करने का अवसर मिल जाता है.

इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि क्योंकि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन है. इसमें जो भी नीति कार्यक्रम तय करेंगे वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तय करना है. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने कई बार पहले भी कहा है कि जिनसे हमारा गठबंधन है. उन्हीं के साथ रहेगा अब और किसी दल से गठबंधन नहीं करेंगे.

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.



बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चा : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति की बैठक में सभापति के द्वारा कुल 17 बिन्दुओं पर जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर उनसे जानकारी की गई. समिति के तौर पर नरेश उत्तम पटेल ने सिलसिलेवार ढंग से जानकारी प्राप्त की. अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. मान्यता प्राप्त विद्यालयों से विद्युत बिल सामान्य दरों पर लिए जाने, राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत कार्यरत संविदा चालकों को विनियमित कराए जाने, 01 अप्रैल 2005 से पूर्व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत तथा महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारी की जीपीएफ की धनराशि का भुगतान कराने आदि पर चर्चा हुई. इस अवसर पर समिति के सदस्य मान सिंह, ओम प्रकाश सिंह, वन्दना वर्मा, अश्वनी के अलावा मेरठ शहर से विधायक रफीक अंसारी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, प्रशिक्षु आईएएस श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अमरीष कुमार, सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनपद बागपत के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बोले, भाजपा सत्ता के बल पर चुनाव परिणाम कर सकती है प्रभावित

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बोले, स्वास्थ्य मंत्री अपना महकमा छोड़ सीएम के विभाग में कर रहे हस्तक्षेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.