ETV Bharat / state

सड़क ठीक करने के लिए सपा विधायक का हाईवोल्टेज ड्रामा, PWD चीफ के पैर छूने की कोशिश - Meerut PWD Chief

मेरठ में गुरुवार को पीडब्ल्यूडी ऑफिस (pwd office meerut) में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. सपा विधायक अतुल प्रधान ने जिले में सड़क के गढ्ढों को ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी चीफ के पैर छूने की कोशिश की.

Etv Bharat
सपा विधायक अतुल प्रधान
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 6:04 PM IST

मेरठः जिले के पीडब्ल्यूडी ऑफिस (PWD office meerut) में गुरुवार को सपा विधायक अतुल प्रधान ने जमकर हंगामा किया. विधायक लोक निर्माण विभाग में जिले की खराब सड़कों की शिकायतों को लेकर पहुंचे थे, जिसके बाद वो पीडब्ल्यूडी ऑफिस में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इस दौरान सपा विधायक ने सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढे को ठीक कराने के लिए पीडब्ल्यूडी चीफ राजीव कुमार के पैर छूने की कोशिश की. हालांकि वह पैर छू नहीं सके.

विधायक अतुल प्रधान के अनुसार मेरठ में खराब सड़कों की शिकायत वह पिछले काफी समय से कर रहे हैं लेकिन इन शिकायतों के बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. पीडब्ल्यूडी ऑफिस में प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश जारी किए थे. बजट भी जारी कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी अब तक काम शुरू नहीं किया गया है. लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं और उसके बाद भी लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों का आदेश निर्देश मानने को तैयार नहीं है.

मेरठ पीडब्ल्यूडी ऑफिस में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विधायक अतुल प्रधान.

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं के साथ विभागीय अधिकारी भी भेदभाव करते हैं. काम के समय पर फोन भी नहीं उठाते. वहीं, पीडब्ल्यूडी चीफ राजीव कुमार की मानें तो करीब 35 किलोमीटर की सड़क के गड्ढे ठीक करने के लिए 5 करोड़ का बजट पास हुआ है. इसकी डेडलाइन 15 नवंबर है और इस डेडलाइन के सापेक्ष विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. कई जगह काम धरातल पर दिखने भी लगा है. 15 नवंबर तक काम पूरा करने की पूरी उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति को मिली मंजूरी

मेरठः जिले के पीडब्ल्यूडी ऑफिस (PWD office meerut) में गुरुवार को सपा विधायक अतुल प्रधान ने जमकर हंगामा किया. विधायक लोक निर्माण विभाग में जिले की खराब सड़कों की शिकायतों को लेकर पहुंचे थे, जिसके बाद वो पीडब्ल्यूडी ऑफिस में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इस दौरान सपा विधायक ने सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढे को ठीक कराने के लिए पीडब्ल्यूडी चीफ राजीव कुमार के पैर छूने की कोशिश की. हालांकि वह पैर छू नहीं सके.

विधायक अतुल प्रधान के अनुसार मेरठ में खराब सड़कों की शिकायत वह पिछले काफी समय से कर रहे हैं लेकिन इन शिकायतों के बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. पीडब्ल्यूडी ऑफिस में प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश जारी किए थे. बजट भी जारी कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी अब तक काम शुरू नहीं किया गया है. लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं और उसके बाद भी लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों का आदेश निर्देश मानने को तैयार नहीं है.

मेरठ पीडब्ल्यूडी ऑफिस में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विधायक अतुल प्रधान.

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं के साथ विभागीय अधिकारी भी भेदभाव करते हैं. काम के समय पर फोन भी नहीं उठाते. वहीं, पीडब्ल्यूडी चीफ राजीव कुमार की मानें तो करीब 35 किलोमीटर की सड़क के गड्ढे ठीक करने के लिए 5 करोड़ का बजट पास हुआ है. इसकी डेडलाइन 15 नवंबर है और इस डेडलाइन के सापेक्ष विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. कई जगह काम धरातल पर दिखने भी लगा है. 15 नवंबर तक काम पूरा करने की पूरी उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति को मिली मंजूरी

Last Updated : Oct 13, 2022, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.