मेरठ: शहर से भाजपा विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश में एनआरसी लागू किए जाने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें प्रदेश में 1 लाख से भी ज्यादा रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के होने का अंदेशा जताया गया है.
इस मामले पर समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने राजनैतिक पलटवार भी किया है. उन्होंने कहा कि देश में रहने वाला हर व्यक्ति भारत देश का नागरिक है. सरकार एनआरसी के पीछे घूम रही है, लेकिन लोगों के पास इस समय रोजगार नहीं है.
पढ़ें- मेरठः 2012 में चोरी हुई बाइक का ई चालान पहुंचा युवक के घर
देश में हिंदू मुस्लिम करने की बजाय अगर विकास की बात की जाए तो बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि मेरठ के कैंट इलाके में रहने वाले कई मोहल्लों में लोग पाकिस्तान से आजादी के समय आए थे, लेकिन वह भी अब इस देश के नागरिक हैं. ऐसे में उन गरीब लोगों पर देश की नागरिकता के कागजात होने या ना होने का सवाल उठाना गलत है.
- भाजपा विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के बयान पर सपा विधायक रफीक अंसारी का पलटवार.
- देश में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदुस्तानी.
- देश की जनता ने रोजगार और विकास के लिए दिया था वोट.
देश की अर्थव्यवस्था खराब है, 40 हजार सोना है, रोजगार है नहीं, देश में मंदी छायी हुई है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त पड़ी हुई है. केवल बीजेपी का एनआरसी पर ध्यान है. हिंदू-मुसलमान दोनों ने देश को आजाद कराया, ये मुल्क सभी का है.
रफीक अंसारी, सपा विधायक