मेरठ: निजी अस्पतालों में मरीजों से इलाज के नाम पर लूट के आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान मेरठ में अनशन पर बैठे हैं. अनशन के पांचवे दिन शुक्रवार को शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सपा विधायक को अपना समर्थन देने पहुंचे. इस मौके पर ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में उन्होंने कहा, देश में आंदोलन अब ठीक से नहीं हो पा रहे हैं. सभी किसान संगठनों के आंदोलन आधे और एक दिन के होते हैं. सिर्फ खानापूर्ति ही आंदोलनों के नाम पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में आंदोलन करने की अब उनकी प्लानिंग है.
इसे भी पढ़े-आमरण अनशन पर बैठे विधायक अतुल प्रधान के समर्थकों और पुलिस में हुई नोकझोंक
गरीबों के लिए महंगा है इलाज: राकेश टिकैत ने कहा कि विधायक अतुल प्रधान संघर्षशील हैं और जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं. अतुल प्रधान और डॉक्टरों के बीच में प्रशासन की मदद से बातचीत होगी तभी समाधान निकलेगा. जनता गरीब होती जा रही है, तो इलाज तो सभी को महंगा लगता ही है. इलाज मुजफ्फरनगर में कुछ कम महंगा है, उसके बाद अगर मेरठ आ जाते हैं तो यहां उससे और ज्यादा महंगाई डॉक्टरों ने की हुई है. अगर वहां से नोएडा और गाजियाबाद चले गए तो वहां और ज्यादा महंगा है. दिल्ली में जाकर किसी का इलाज कराना पड़ जाए, तो वहां तो डॉक्टर जेब काटने के लिए बैठे हुए हैं.
प्रशासन मुद्दों पर करे गौर: राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि क्योंकि मेरठ मेडिकल का बड़ा हब है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग यहां इस उम्मीद से अपने मरीज को इलाज के लिए लेकर आते हैं कि यहां उन्हें सही इलाज मिल जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि विधायक ने जो आरोप लगाए हैं और जिन मुद्दों पर वह धरने पर हैं, उस पर विचार किया जाए.
डॉक्टरों के लिए बनाई जाए कमेटी: टिकैत ने कहा कि वह प्रशासन से मांग करते हैं कि एक कमेटी बनाई जाए. डॉक्टरों को अगर कोई व्यक्ति अपना मरीज दिखाए, तो डॉक्टरों के मरीजों के देखने भर की फीस ही अलग अलग है, जो कि वाकई काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का समाधान होगा तो गरीब जनता को राहत मिल सकती है. टिकैत ने कहा कि अतुल प्रधान ने मुद्दा बिल्कुल ठीक उठाया है.
अतुल प्रधान को है आंदोलन की जरुरत: राकेश टिकैत ने कहा कि आज कलम और कैमरे पर बंदूक का पहरा है, न जाने कब किस पर शिकंजा कस जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि जिस लड़ाई को लेकर अतुल प्रधान चल रहे हैं, इसके लिए उन्हें अनशन की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आंदोलन की जरूरत है. कहा नहीं जा सकता कि कब तक उन्हें इस लड़ाई को लड़ना पड़े. साथ ही अतुल प्रधान को यह भी सुझाव दिया कि वह अनशन समाप्त कर दें और किसी पार्टी के विधायक के तौर पर इस लड़ाई को न लड़कर जनता के प्रतिनिधि के तौर पर आवाज बुलंद करें.
अतुल प्रधान को जनता का समर्थन: सपा विधायक अतुल प्रधान का कहना है कि वह लगातार अनशन पर रहेंगे और वह उठने वाले नहीं हैं. उनकी मांग है कि एक गरीब आदमी को अगर किसी का इलाज करने के लिए इन अस्पतालों में आना पड़ता है, तो उसकी न सिर्फ जेब काटी जाती है बल्कि वह आदमी कर्ज में भी डूब जाता है. फिलहाल समाजवादी पार्टी के विधायक को इस मुद्दे पर खूब समर्थन भी मिल रहा है और हर दिन अलग-अलग संगठन सपा विधायक अतुल प्रधान को पहुंचकर समर्थन दे रहे हैं.
निजी नलकूपों के बिल अभी तक माफ नहीं हुआः राकेश टिकैत ने बताया कि उनके पास डॉक्टर के भी काफी फोन आए हैं और उन्होंने डॉक्टरों से कहा है कि वह उनसे भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर 2024 में भी ये ही फिर से आ गए तो सोशल मीडिया आदि सभी कुछ बंद करा देंगे, सिर्फ एक ही समाचार का प्लेटफॉर्म रहेगा, उसी से सभी को खबरें मिलेंगी. टिकैत का इशारा वर्तमान सरकार की तरफ था. टिकैत ने कहा कि इस देश को कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि किसान और मजदूर बचाएंगे. गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन अब ठीक से नहीं हो पा रहे हैं. सभी किसान संगठनों के आंदोलन आधे और एक दिन के होते हैं और सिर्फ खानापूर्ति ही आंदोलनों के नाम पर की जा रही है. निजी नलकूपों के बिल माफ करने की घोषणा सरकार ने की थी, लेकिन अभी तक भी सरकार ने उस घोषणा पर अमल नहीं किया. अभी तक बिल माफ नहीं किए गए हैं, किसान के हाथ से वोट फिसल गये है.
विधायक के नहाने का वीडियो वायरलः वहीं, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमे अतुल प्रधान धरना स्थल के बाहर नहाते हुए नज़र आ रहे हैं. अतुल प्रधान का ये वीडियो विधयाक के फेसबुक एकाउंट पर भी दिखाई दे रहा है. जिसको लोग तेजी से वायरल होता देख अपनी राय भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़े-सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ सड़कों पर डॉक्टर, बोले- सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कर रहे प्रताड़ित