ETV Bharat / state

मेरठ: MLC चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, ठोका जीत का दावा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. शिक्षक संघ से लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मेरठ कमिश्नरी में अपना-अपना पर्चा दाखिल करने पहुंच रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन कराया जा रहा है. वहीं नामांकन कर रहे सभी प्रत्याशी न सिर्फ अपनी प्राथमिकताएं गिनाने में लगे हैं, बल्कि अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं.

सपा प्रत्याशी ने एमएलसी के लिए नामांकन किया.
सपा प्रत्याशी ने एमएलसी के लिए नामांकन किया.
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:32 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन कराया जा रहा है. वहीं सपा प्रत्याशी एडवोकेट शमशाद अली ने नामांकन किया. ETV भारत से खास बातचीत में सपा प्रत्याशी शमशाद अली का कहना है कि इस बार विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होने जा रही है. पूर्व सीएम रह चुके मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सपा ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया है. अखिलेश यादव के कारण समाजवादी पार्टी युवाओं की सबसे चहेती पार्टी बन चुकी है.

सपा प्रत्याशी ने एमएलसी के लिए नामांकन किया.

किन मुद्दों को लेकर मैदान में आए सपा प्रत्याशी
ETV भारत से बातचीत में समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी एडवोकेट शमशाद अली ने अपने मुद्दो के साथ पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि शिक्षकों के लिए जितनी भी समस्याएं रही हैं, उनके लिए नेताजी ( मुलायम सिंह यादव ) ने चाहे उर्दू टीचर हो या मदरसा टीचर हो सभी की समस्याओं का समाधान किया है. पेंशन बहाली की समस्या हो या फिर वित्तविहीन के कर्मचारियों की समस्याएं हों, उन सब कर्मचारियों का मानदेय देने का भी काम किया है. पूर्व सीएम रह चुके नेताया जी मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षकों की आवाज उठाने का काम है.

युवाओं की सबसे चहेती पार्टी है सपा
सपा प्रत्याशी ने आत्म विश्वास दिखाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश की सबसे मजबूत पार्टी है. उत्तर प्रदेश के लोगों की पहली चाहत समाजवादी पार्टी है. उत्तर प्रदेश के लोग युवाओं को तरजीह देते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार चली थी. उस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए काम किया है. इसके अलावा शिक्षकों, किसानों और उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए काम किया है. इन मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आए हैं.

सपा की जीत का ठोका दावा
स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद के इस चुनाव में पहली बार बीजेपी ने अपना प्रत्याशी उतारा है. जिसके चलते मौजूदा शिक्षक संघ के MLC और अन्य प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़नी लाजमी है, लेकिन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. उनका कहना इस चुनाव में सपा का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. जिसके चलते उनकी जीत पक्की है. भारी मतों से सपा प्रत्याशी जीत कर विधान परिषद पहुंचने वाले है.

मेरठ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन कराया जा रहा है. वहीं सपा प्रत्याशी एडवोकेट शमशाद अली ने नामांकन किया. ETV भारत से खास बातचीत में सपा प्रत्याशी शमशाद अली का कहना है कि इस बार विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होने जा रही है. पूर्व सीएम रह चुके मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सपा ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया है. अखिलेश यादव के कारण समाजवादी पार्टी युवाओं की सबसे चहेती पार्टी बन चुकी है.

सपा प्रत्याशी ने एमएलसी के लिए नामांकन किया.

किन मुद्दों को लेकर मैदान में आए सपा प्रत्याशी
ETV भारत से बातचीत में समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी एडवोकेट शमशाद अली ने अपने मुद्दो के साथ पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि शिक्षकों के लिए जितनी भी समस्याएं रही हैं, उनके लिए नेताजी ( मुलायम सिंह यादव ) ने चाहे उर्दू टीचर हो या मदरसा टीचर हो सभी की समस्याओं का समाधान किया है. पेंशन बहाली की समस्या हो या फिर वित्तविहीन के कर्मचारियों की समस्याएं हों, उन सब कर्मचारियों का मानदेय देने का भी काम किया है. पूर्व सीएम रह चुके नेताया जी मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षकों की आवाज उठाने का काम है.

युवाओं की सबसे चहेती पार्टी है सपा
सपा प्रत्याशी ने आत्म विश्वास दिखाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश की सबसे मजबूत पार्टी है. उत्तर प्रदेश के लोगों की पहली चाहत समाजवादी पार्टी है. उत्तर प्रदेश के लोग युवाओं को तरजीह देते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार चली थी. उस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए काम किया है. इसके अलावा शिक्षकों, किसानों और उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए काम किया है. इन मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आए हैं.

सपा की जीत का ठोका दावा
स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद के इस चुनाव में पहली बार बीजेपी ने अपना प्रत्याशी उतारा है. जिसके चलते मौजूदा शिक्षक संघ के MLC और अन्य प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़नी लाजमी है, लेकिन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. उनका कहना इस चुनाव में सपा का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. जिसके चलते उनकी जीत पक्की है. भारी मतों से सपा प्रत्याशी जीत कर विधान परिषद पहुंचने वाले है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.