मेरठ: जिले के गांव गाजीपुर में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात में युवक ने महज इसलिए आत्महत्या कर ली कि उसके पिता ने नया मकान बनवाने से मना कर दिया था. बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मकान नहीं बना तो लगा ली फांसी
जिले के थाना खरखौदा इलाके के गांव गाजीपुर में पप्पू अपने परिवार के साथ रहता है. पप्पू का सबसे छोटा बेटा प्रवीण अपने माता पिता के साथ ही रहता है. जानकारी के मुताबिक प्रवीण अपने पिता पप्पू से काफी समय से नया मकान बनवाने की मांग करता आ रहा था. नया मकान बनवाने के लिए बाप बेटे में बात चल रही थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात को प्रवीण ने अपने पिता से मकान बनवाने को लेकर दोबारा बात की तो उसके पिता ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए अभी मकान बनवाने से इंकार कर दिया. बेटे को समझाते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद जैसे ही पैसा आएगा, मकान बनवा लेंगे. लेकिन प्रवीण ने पिता की इसी बात से आहत होकर पंखे से लटककर फांसी लगा ली.
कमरे में शव लटका देख मचा कोहराम
मृतक के पिता पप्पू ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब उन्होंने उसके कमरे में जाकर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. फांसी के फंदे पर बेटे का शव लटका हुआ था. बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. युवक की आत्महत्या की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवक की मौत के बाद माता पिता का रोकर बुरा हाल है.