ETV Bharat / state

पश्चिमी यूपी में धड़ल्ले से बिजली चोरी : 6 लाख 53 हजार उपभोक्ताओं पर 3 हजार 500 करोड़ का बिल बकाया - Meerut news

पश्चिमी यूपी (Western UP) में धड़ल्ले से बिजली चोरी (electricity theft) हो रही है. बिजली चोरों ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के होश उड़ा रखे हैं. पश्चिमी यूपी में 6 लाख 53 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कभी भी बिजली नहीं भरा. इन लोगों पर 3 हजार 500 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है.

Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 9:47 AM IST

मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के होश बिजली चोरों ने उड़ा रखे हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि पश्चिमी यूपी में 6 लाख 53 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने आज तक कभी भी बिजली बिल जमा नहीं किया. इन बिजली चोरों को पीवीवीएनएल (PVVNL) ने नेवर पेड कस्टमर (never paid customer) यानी कभी भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की कैटेगरी डाल रहा है. इन लोगों पर 3 हजार 500 करोड़ रुपये का बिल बकाया है. अब बिजली विभाग (Electricity Department) से चोरों पर स्ट्रैटजी के तहत कार्रवाई करने में जुट गया है.


हमें आपको सबको निर्बाध रूप से बिजली का आपूर्ति चाहिए. थोड़ी देर भी बिजली कटती है तो सभी विभाग को कोसने में देर नहीं करते. लेकिन, हमारे आपके बीच कुछ ऐसे बिजली चोर बैठे हैं जो विभाग को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. आपको जानकर हैरत होगी, लेकिन ये सच है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 14 जिलों में तकरीबन 6 लाख 53 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कभी भी बिजली का बिल नहीं जमा किया. इन उपभोक्ताओं पर 3 हजार 500 करोड़ रुपए बकाया है. ऐसे चोर उपभोक्ताओं से निपटने के लिए अब विभाग ने कमर कस ली है. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमेटड के एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी का कहना है कि जितने भी उपभोक्ता है उनको फोन करके तकादा किया जा रहा है. अगर ये उपभोक्ता फिर भी बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं तो विभाग इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

पश्चिमी यूपी में धड़ल्ले से बिजली चोरी



सौभाग्य योजना (Saubhagya Yojana) के तहत पीवीवीएनएल (PVVNL) ने 10 लाख से ज्यादा लोगों को एक से दो किलोवाट के कनेक्शन नि:शुल्क दिए थे. इन कनेक्शनों के साथ मीटर, सॉकेट, होल्डर और एक एलईडी बल्ब भी दिया गया था. सरकार का मानना था कि इससे कटिया डालकर हो रही बिजली चोरी रुकेगी और राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. लेकिन, ऐसे चोर बिजली उपभोक्ताओं की वजह से अब इसका सीधा नुकसान निगम को पहुंच रहा है. पीवीवीएनएल (PVVNL) के आंकड़ों के मुताबिक 5 लाख 94 हजार 726 उपभोक्ता नेवर पेड यानी एक बार भी बिल नहीं देने वाली श्रेणी में पहुंच गए हैं, इन उपभोक्ताओं पर विभाग का 3500 करोड़ रुपये बकाया हो चुका है.

PVVNL
PVVNL

बिल वसूली के लिए PVVNL ने चलाया अभियान

अब ऐसे नेवर पेड कस्टमर पर सख्ती करते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) ने क्षेत्र के 14 जनपदों में अभियान चलाया है. जिसके तहत अब तक 1.57 लाख उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी रूप से काटे जा चुके हैं. अभियान का असर यह हुआ कि करीब 750 उपभोक्ताओं ने 44 लाख रुपये बकाया बिल जमा करके अपने कनेक्शन दोबारा जुड़वा लिए हैं.

एकमुश्त समाधान अव्वल पश्चिमांचल डिस्कॉम

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बाताया कि एकमुश्त समाधान योजना में PVVNL ने सूबे में अन्य डिस्कॉम को पछाड़कर बाजी मारी है. पश्चिमांचल डिस्कॉम के 14 जिलों में पहले एकमुश्त समाधान योजना में 400 करोड़ से लेकर 600 करोड़ तक का राजस्व आता था, लेकिन इस बार एक हजार करोड़ से अधिक का राजस्व वसूला गया. एकमुश्त समाधान योजना में प्रदेश में पश्चिमांचल डिस्कॉम अव्वल रहा.

'सख्त एक्शन के लिए रहें तैयार'


हमारी सभी लोगों से अपील है कि अगर आप निर्बाध बिजली आपूर्ति की कामना रखना चाहते हैं तो आपको भी बिजली का बिल भी समय पर जमा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए. खासतौर पर वो लोग जिन्होंने आज तक बिजली का बिल जमा नहीं किया है, वे भी आगे आएं और बिजली का बिल जमा करें. नहीं तो सख्त एक्शन के लिए तैयार रहें.

किस जोन में कितना बिल बकाया

जोननेवर पेड कस्टमरबकाया बिल (लाख रुपये में)
मेरठ4497530593
गाजियाबाद92608678
बुलंदशहर 6294056548
सहारनपुर160182139841
नोएडा2145816290
मुरादाबाद295911103409

मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के होश बिजली चोरों ने उड़ा रखे हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि पश्चिमी यूपी में 6 लाख 53 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने आज तक कभी भी बिजली बिल जमा नहीं किया. इन बिजली चोरों को पीवीवीएनएल (PVVNL) ने नेवर पेड कस्टमर (never paid customer) यानी कभी भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की कैटेगरी डाल रहा है. इन लोगों पर 3 हजार 500 करोड़ रुपये का बिल बकाया है. अब बिजली विभाग (Electricity Department) से चोरों पर स्ट्रैटजी के तहत कार्रवाई करने में जुट गया है.


हमें आपको सबको निर्बाध रूप से बिजली का आपूर्ति चाहिए. थोड़ी देर भी बिजली कटती है तो सभी विभाग को कोसने में देर नहीं करते. लेकिन, हमारे आपके बीच कुछ ऐसे बिजली चोर बैठे हैं जो विभाग को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. आपको जानकर हैरत होगी, लेकिन ये सच है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 14 जिलों में तकरीबन 6 लाख 53 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कभी भी बिजली का बिल नहीं जमा किया. इन उपभोक्ताओं पर 3 हजार 500 करोड़ रुपए बकाया है. ऐसे चोर उपभोक्ताओं से निपटने के लिए अब विभाग ने कमर कस ली है. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमेटड के एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी का कहना है कि जितने भी उपभोक्ता है उनको फोन करके तकादा किया जा रहा है. अगर ये उपभोक्ता फिर भी बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं तो विभाग इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

पश्चिमी यूपी में धड़ल्ले से बिजली चोरी



सौभाग्य योजना (Saubhagya Yojana) के तहत पीवीवीएनएल (PVVNL) ने 10 लाख से ज्यादा लोगों को एक से दो किलोवाट के कनेक्शन नि:शुल्क दिए थे. इन कनेक्शनों के साथ मीटर, सॉकेट, होल्डर और एक एलईडी बल्ब भी दिया गया था. सरकार का मानना था कि इससे कटिया डालकर हो रही बिजली चोरी रुकेगी और राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. लेकिन, ऐसे चोर बिजली उपभोक्ताओं की वजह से अब इसका सीधा नुकसान निगम को पहुंच रहा है. पीवीवीएनएल (PVVNL) के आंकड़ों के मुताबिक 5 लाख 94 हजार 726 उपभोक्ता नेवर पेड यानी एक बार भी बिल नहीं देने वाली श्रेणी में पहुंच गए हैं, इन उपभोक्ताओं पर विभाग का 3500 करोड़ रुपये बकाया हो चुका है.

PVVNL
PVVNL

बिल वसूली के लिए PVVNL ने चलाया अभियान

अब ऐसे नेवर पेड कस्टमर पर सख्ती करते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) ने क्षेत्र के 14 जनपदों में अभियान चलाया है. जिसके तहत अब तक 1.57 लाख उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी रूप से काटे जा चुके हैं. अभियान का असर यह हुआ कि करीब 750 उपभोक्ताओं ने 44 लाख रुपये बकाया बिल जमा करके अपने कनेक्शन दोबारा जुड़वा लिए हैं.

एकमुश्त समाधान अव्वल पश्चिमांचल डिस्कॉम

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बाताया कि एकमुश्त समाधान योजना में PVVNL ने सूबे में अन्य डिस्कॉम को पछाड़कर बाजी मारी है. पश्चिमांचल डिस्कॉम के 14 जिलों में पहले एकमुश्त समाधान योजना में 400 करोड़ से लेकर 600 करोड़ तक का राजस्व आता था, लेकिन इस बार एक हजार करोड़ से अधिक का राजस्व वसूला गया. एकमुश्त समाधान योजना में प्रदेश में पश्चिमांचल डिस्कॉम अव्वल रहा.

'सख्त एक्शन के लिए रहें तैयार'


हमारी सभी लोगों से अपील है कि अगर आप निर्बाध बिजली आपूर्ति की कामना रखना चाहते हैं तो आपको भी बिजली का बिल भी समय पर जमा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए. खासतौर पर वो लोग जिन्होंने आज तक बिजली का बिल जमा नहीं किया है, वे भी आगे आएं और बिजली का बिल जमा करें. नहीं तो सख्त एक्शन के लिए तैयार रहें.

किस जोन में कितना बिल बकाया

जोननेवर पेड कस्टमरबकाया बिल (लाख रुपये में)
मेरठ4497530593
गाजियाबाद92608678
बुलंदशहर 6294056548
सहारनपुर160182139841
नोएडा2145816290
मुरादाबाद295911103409
Last Updated : Aug 3, 2021, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.