मेरठ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है और भाजपा को हटाना चाहती है. इसलिए वो चाहते हैं कि समान विचारधारा के लोग एक साथ होकर आगामी विधानसभा में उतरें.
वहीं, उन्होंने एक फिर से अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष से अभी तक फोन से बात हुई है और जल्द ही उनसे बैठकर भी बात होगी. दरअसल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने उक्त बातें ईटीवी भारत से हुई विशेष बातचीत के दौरान कहीं.
बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुथरा से अपनी चुनावी शंखनाद की थी. वहीं, यात्रा के मेरठ पहुंचने में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग पूरे पश्चिम में वो रथयात्रा के माध्यम से अपने दौरे कर रहे हैं, जिसमें उन्हें जबर्दस्त जन समर्थन मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें - UP के सबसे गरीब विधायकों की सूची में टॉप पर कांग्रेस के 'लल्लू'
उन्होंने कहा कि भाजपा से प्रदेश की जनता परेशान है. यूपी में जनता परिवर्तन चाहती है. वहीं, सूबे की योगी सरकार को उन्होंने किसान विरोधी बताते उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक राष्ट्रीय दल के साथ जरूर गठबंधन करेगी. इसकी घोषणा समय आने पर कर दी जाएगी. वहीं, समाजवादी पार्टी से गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अभी तक फोन पर बातचीत हुई है. समाजवादी पार्टी से गठबंधन उनकी प्राथमिकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप