मेरठ: सघन मिशन इन्द्रधनुष का तीसरा चरण प्रदेश के अधिकांश जिलों से प्रारंभ होकर 18 दिसम्बर 2019 तक चलेगा, इसको लेकर जिले में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं बैठक में दूसरे चरण की तैयारियों और पिछले चरण की प्रगति की समीक्षा को लेकर भी चर्चा की गई.
बैठक में सीएमओ ने दिए निर्देश
जिले में दिसम्बर और जनवरी में होने वाले जिला एवं ब्लाक स्तरीय कंट्रोल रूम गतिविधियों को सशक्त करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के सीएमओ ने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य एक दिन पूर्व ही अपने-अपने क्षेत्र में पहुंच जाएं. इसके साथ ही संबंधित घरों को दूरभाष एवं अन्य माध्यमों से अगले दिन होने वाले सुबह 9 से 4 बजे तक टीकाकरण की जानकारी दें. पहले चरण में जिले में अभियान के दौरान एक लाख 56 हजार 630 बच्चों और 35 हजार 745 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ. इनमें से 15 हजार 855 बच्चों को पहली बार टीका लगाया गया.
पढ़ें: नहीं मिल रहा गन्ने का भुगतान, राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के किसानों का प्रदर्शन
सुनिश्चित करें कि एक भी बच्चा टीके से वंचित न रहे
अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम की सहायता से घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है. कार्यक्रम की मॉनिटरिंग मोबाइल एप से जिलेवार की जा रही है. टीकाकरण और मिशन इन्द्रधनुष में धर्म गुरु की भी मदद ली जाएगी.