ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आई स्कूटी सवार युवती, दर्दनाक मौत - Scooty rider girl hit by truck

मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार 25 वर्षीय एक युवती को टक्कर मारकर रौंद डाला जिसमें युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवती अविवाहित थी जो कि किसी काम से मेरठ आई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:57 PM IST

मेरठ: खरखौदा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिजली बम्बा बाईपास के नजदीक पीएसी के सामने से स्कूटी पर जा रही एक 25 वर्षीय युवती की एक तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती दूर जाकर गिर पड़ी. इस दौरान उसे गम्भीर चोटें आईं. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिसकर्मियों ने युवती के पास से मिले मोबाइल से कॉन्टेक्ट नम्बर निकालकर उसके परिजनों को सूचना दी. एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली स्वाति मूल रूप से गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव की रहने वाली थी. वह अपनी स्कूटी से लोहिया नगर जा रही थी, युवती की पहचान स्वाति पुत्री महेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

इस मामले में इंस्पेक्टर राजीव सहरावत ने बताया कि परिजनों से बात हुई है. परिजनों मुताबिक युवती कुछ कपड़े सिलवाने के लिए मेरठ के लोहियानगर में जा रही थी. सूचना पर परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, थाना प्रभारी खरखौदा राजीव सहरावत ने कहा कि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है. जिस ट्रक की चपेट में आकर युवती स्कूटी से गिर गईं और उसकी मौत हो गई. उसके बारे में पता किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: लखनऊ में सड़क दुर्घटना, एमबीबीएस छात्र समेत तीन लोगों की मौत

मेरठ: खरखौदा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिजली बम्बा बाईपास के नजदीक पीएसी के सामने से स्कूटी पर जा रही एक 25 वर्षीय युवती की एक तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती दूर जाकर गिर पड़ी. इस दौरान उसे गम्भीर चोटें आईं. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिसकर्मियों ने युवती के पास से मिले मोबाइल से कॉन्टेक्ट नम्बर निकालकर उसके परिजनों को सूचना दी. एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली स्वाति मूल रूप से गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव की रहने वाली थी. वह अपनी स्कूटी से लोहिया नगर जा रही थी, युवती की पहचान स्वाति पुत्री महेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

इस मामले में इंस्पेक्टर राजीव सहरावत ने बताया कि परिजनों से बात हुई है. परिजनों मुताबिक युवती कुछ कपड़े सिलवाने के लिए मेरठ के लोहियानगर में जा रही थी. सूचना पर परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, थाना प्रभारी खरखौदा राजीव सहरावत ने कहा कि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है. जिस ट्रक की चपेट में आकर युवती स्कूटी से गिर गईं और उसकी मौत हो गई. उसके बारे में पता किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: लखनऊ में सड़क दुर्घटना, एमबीबीएस छात्र समेत तीन लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: ईंट भट्टे पर जा रहे मजदूर को डंपर ने मारी टक्कर, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.