मेरठ: जनपद में गुरुवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरधना विधायक अतुल प्रधान 2011 में गैंगस्टर के मामले में वारंट रीकॉल हुए थे, जिसके बाद एडीजे 17 की कोर्ट में अतुल प्रधान ने सरेंडर किया था. इस दौरान कोर्ट ने अतुल प्रधान को सशर्त जमानत दे दी है.
यह भी पढ़ें- मनमानी तफ्तीश पर कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोर्ट ने किया तलब
बता दें कि पूर्व में थाना मेडिकल में सपा नेता अतुल प्रधान पर मुकदमा दर्ज हुआ था. विधायक के अधिवक्ता अनमोल ने बताया कि कोरोना काल में अतुल प्रधान तारीख पर नहीं आ सके थे. उन्होंने कहा कि विधायक अतुल प्रधान ने कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें सशर्त जमानत मिली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप