मेरठ: लंबे समय के बाद सरकार ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे प्रशासन ने संगम एक्सप्रेस को दोबारा से शुरू कर दिया है. आठ महीने के बाद शुक्रवार को संगम एक्सप्रेस पहली बार सिटी स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना हुई.
कोरोना संक्रमण की सभी गाइडलाइंस का किया गया पालन
ट्रेन में पहले दिन यात्रियों की संख्या आम दिनों के मुकाबले काफी कम रही. प्रयागराज के लिए संगम एक्सप्रेस शाम को ठीक सात बजे मेरठ सिटी स्टेशन से रवाना हुई. ट्रेन प्रयागराज सुबह 8.35 पर पहुंच गई. मेरठ के सिटी स्टेशन से सिर्फ तीन दिन ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा. जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संगम एक्सप्रेस स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन और मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को प्रयागराज जंक्शन से सिटी स्टेशन तक चलेगी. शुक्रवार से चलाई गई संगम एक्सप्रेस में कोरोना की सभी गाइडलाइंस का पालन नजर आया.
यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
सिटी स्टेशन में आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही मास्क वाले यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश दिया गया. कुछ समय पहले उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने सिटी स्टेशन का निरीक्षण किया था. उसी समय उन्होंने बताया था कि संगम एक्सप्रेस को जल्द ही यात्रियों में बढ़ती मांग को देखते हुए चलाया जा सकता है. संगम एक्सप्रेस के चलने से बुलंदशहर, अलीगढ़ और उद्योगनगरी कानपुर जाने वाले यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है. मेरठ में रोजगार करने वाले बाहरी लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियां हो रही थी. स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि संगम एक्सप्रेस को रेलवे के दिशा निर्देशानुसार चलाया गया है. सभी गाइडलाइंस का स्टेशन पर खासतौर से ध्यान रखा जा रहा है. ट्रेन में पहले दिन काफी कम यात्रियों ने यात्रा की. सिर्फ आरक्षित लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई.