ETV Bharat / state

सपा विधायक अतुल प्रधान बोले, भाजपा जीतने के लिए निकाय चुनाव 2023 में करा सकती है दंगा - Latest Hindi News

सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी को सपा ने मेरठ से मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. उम्मीदवार की घोषणा के बाद मेरठ में निकाय चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:53 PM IST

सपा विधायक अतुल प्रधान और मेरठ से पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार सीमा प्रधान ने मीडिया से बात की

मेरठ: समाजवादी पार्टी के नेता और सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने भारतीय जनता पार्टी पर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा सियासी आरोप लगाया है. अतुल प्रधान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए कोई भी षडयंत्र कर सकती है. यह लोग मेरठ में बड़ा दंगा करा सकते हैं. प्रशासन के बल पर हम लोगों को दबाकर कुचल सकते हैं. हम लाठी खाना पसंद करेंगे, हम जेल जाना पसंद करेंगे, लेकिन इनकी किसी ज्यादती के सामने झुकेंगे नहीं.

समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को मेयर प्रत्याशियों का ऐलान किया था. मेरठ से पार्टी ने सरधना से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को उम्मीदवार घोषित किया है. सपा ने मेरठ में गुर्जर बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली सीमा प्रधान को उम्मीदवार बनाकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. हालांकि अभी भाजपा, बसपा और कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

अपनी पत्नी को टिकट दिए जाने को लेकर सपा नेता और सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस समय भारतीय जनता पार्टी का जो रवैया है वह तानाशाही है. अगर इस तानाशाही रवैये के खिलाफ मेरठ में अगर कोई लड़ाई लड़ सकता है तो वह समाजवादी पार्टी ही है. इसीलिए पार्टी ने सीमा प्रधान को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है.

अतुल प्रधान ने कहा कि संविधान को कुचलने की चाहत रखने वाली ताकतों के खिलाफ हम लगातार लड़ाई लड़े हैं. हम लोग वैचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हैं. हम उस विचार के विरोधी हैं जो विचार लोगों को बांटता हो, लोगों में नफरत भरने का काम करता हो, उस सियासत के हम खिलाफ हैं. अगर सीमा प्रधान मेयर बनती हैं तो मेरठ में अमन चैन कायम होगा.

इस मौके पर सीमा प्रधान ने कहा कि वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताती हैं कि मेरठ में मेयर पद हेतु उन पर विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने का दम भाजपा ने भरा था लेकिन यहां न रास्ते अच्छे हैं न अन्य जरूरी सुविधाएं हैं. हम जिन वादों के साथ उतरेंगे उनको हम पूरा करेंगे. हम भीमराव आंबेडकर को मनाने वाले लोग हैं. अगर जनता अवसर देगी तो सबके हित में कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ेंः असद के एनकाउंटर पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क भड़के, बोले- ये कानून नहीं जुल्म है

सपा विधायक अतुल प्रधान और मेरठ से पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार सीमा प्रधान ने मीडिया से बात की

मेरठ: समाजवादी पार्टी के नेता और सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने भारतीय जनता पार्टी पर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा सियासी आरोप लगाया है. अतुल प्रधान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए कोई भी षडयंत्र कर सकती है. यह लोग मेरठ में बड़ा दंगा करा सकते हैं. प्रशासन के बल पर हम लोगों को दबाकर कुचल सकते हैं. हम लाठी खाना पसंद करेंगे, हम जेल जाना पसंद करेंगे, लेकिन इनकी किसी ज्यादती के सामने झुकेंगे नहीं.

समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को मेयर प्रत्याशियों का ऐलान किया था. मेरठ से पार्टी ने सरधना से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को उम्मीदवार घोषित किया है. सपा ने मेरठ में गुर्जर बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली सीमा प्रधान को उम्मीदवार बनाकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. हालांकि अभी भाजपा, बसपा और कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

अपनी पत्नी को टिकट दिए जाने को लेकर सपा नेता और सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस समय भारतीय जनता पार्टी का जो रवैया है वह तानाशाही है. अगर इस तानाशाही रवैये के खिलाफ मेरठ में अगर कोई लड़ाई लड़ सकता है तो वह समाजवादी पार्टी ही है. इसीलिए पार्टी ने सीमा प्रधान को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है.

अतुल प्रधान ने कहा कि संविधान को कुचलने की चाहत रखने वाली ताकतों के खिलाफ हम लगातार लड़ाई लड़े हैं. हम लोग वैचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हैं. हम उस विचार के विरोधी हैं जो विचार लोगों को बांटता हो, लोगों में नफरत भरने का काम करता हो, उस सियासत के हम खिलाफ हैं. अगर सीमा प्रधान मेयर बनती हैं तो मेरठ में अमन चैन कायम होगा.

इस मौके पर सीमा प्रधान ने कहा कि वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताती हैं कि मेरठ में मेयर पद हेतु उन पर विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने का दम भाजपा ने भरा था लेकिन यहां न रास्ते अच्छे हैं न अन्य जरूरी सुविधाएं हैं. हम जिन वादों के साथ उतरेंगे उनको हम पूरा करेंगे. हम भीमराव आंबेडकर को मनाने वाले लोग हैं. अगर जनता अवसर देगी तो सबके हित में कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ेंः असद के एनकाउंटर पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क भड़के, बोले- ये कानून नहीं जुल्म है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.